Harry Kane: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बने हैरी केन, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
ENG vs ITA: यूरो कप 2024 क्वालिफायर मुकाबले में इंग्लैंड ने इटली को 2-1 से शिकस्त दी. इस मुकाबले में हैरी केन ने गोल कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Harry Kane's Record: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन (Harry Kane) ने गुरुवार रात (23 मार्च) को इटली के खिलाफ खेले गए यूरो कप 2024 क्वालिफायर मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर वैन रूनी को पछाड़ा.
वैन रूनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 53 गोल दागे थे. हैरी केन अब इस मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. इंग्लैंड के लिए अपने 81वें इंटरनेशनल मैच में हैरी केन ने 54वां गोल दागा. उनके इस गोल की बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच में इटली को 2-1 से शिकस्त दी.
हैरी केन हाल ही में अपने फुटबॉल क्लब 'टोटेनहम हॉटस्पर' के लिए भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे. फरवरी में उन्होंने जिमी ग्रिवास के 266 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा था.
2015 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
29 साल के हैरी केन लंबे समय से इंग्लिश फुटबॉल टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने मार्च 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लिथुआनिया के खिलाफ वह सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतरे थे और कुछ ही सेंकड्स में उन्होंने गोल कर दिया था. डेब्यू से लेकर अब तक हैरी केन इंग्लिश टीम के नियमित खिलाड़ी रहे हैं.
बड़ी ट्रॉफी की है तलाश
हैरी केन बतौर कप्तान अपनी टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सेमी-फाइनल तक लेकर गए. उस वर्ल्ड कप में वह 6 गोल के साथ गोल्डन बूट विजेता रहे थे. इसके बाद यूरो 2020 में भी वह अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए. 1966 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लिश टीम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि यहां भी टीम को हार खानी पड़ी. अपने दमदार रिकॉर्ड के इतर हैरी केन को अब तक बड़ी ट्रॉफी की तलाश है. न तो वह इंग्लैंड के लिए कोई बड़ा टूर्नामेंट जीत पाए हैं और न ही अपने फुटबॉल क्लब 'टोटेनहम हॉटस्पर' को अब तक कोई बड़ा टाइटल जीता सके हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: टीम इंडिया ने चार साल बाद घरेलू मैदानों पर वनडे सीरीज गंवाई, क्या रहे अहम कारण?