East Bengal vs Mohun Bagan Match Lucknow: भारतीय फुटबॉल की 2 दिग्गज टीमों के बीच लखनऊ में एक ऐतिहासिक मैच खेला गया. ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान यह मैच लखनऊ में स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया, जिसे देखने खूब सारे फैंस लाइव देखने पहुंचे हैं. स्टेडियम से ली गई एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस ऐतिहासिक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है.


इस मुकाबले की शुरुआत से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के प्रेसिडेंट कल्याण चौबे भी मौजूद रहे. हाफ टाइम तक मोहन बागान ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. मैच में पहला गोल मोहन बागान के सुहेल भट ने किया. बता दें कि इस दोस्ताना मैच का आयोजन AIFF और उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ और क्रीडा भारती ने मिलकर करवाया है.


इस भिड़ंत का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देना है. चूंकि स्टेडियम में खूब सारे लोग मुकाबले को लाइव देखने पहुंचे हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ और क्रीडा भारती की यह मुहिम काफी हद तक सफल रही है.


1925 में शुरू हुई थी यह प्रतिद्वंदिता


ईस्ट बंगाल और मोहन बागान की यह प्रतिद्वंदिता करीब एक सदी पहले 1925 में शुरू हुई थी. उसके बाद दोनों टीम 22 अलग-अलग शहरों में 395 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 140 बार ईस्ट बंगाल की टीम विजयी रही है. वहीं 129 बार मोहन बागान ने जीत प्राप्त की है और 126 बार उनकी भिड़ंत ड्रॉ पर छूटी है. उनकी आखिरी भिड़ंत डूरंड कप 2023 के फाइनल में हुई थी और तब कोलकाता में खेले गए उस मैच में मोहन बागान ने 1-0 से जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें:


Photos: रोहित-विराट और जडेजा समेत वो बड़े खिलाड़ी, जो दिलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे