FIFA World Cup 2022: शुक्रवार को कतर के सामने होगी सेनेगल की टीम, जानें मेजबान के लिए क्यों अहम है यह मैच
शुक्रवार को कतर और सेनेगल के बीच अल थुमाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मेजबान कतर के लिए यह मैच बेहद अहम होने वाला है.
Qatar vs Senegal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले जारी है. शुक्रवार को कतर और सेनेगल के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल थुमाना स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा. दरअसल, कतर और सेनेगल के बीच यह पहला मैच होगा. वहीं, सेनेगल फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किसी मेजबान देश के खिलाफ खेलेगा. इससे पहले इक्वाडोर के खिलाफ मैच में कतर को हार का सामना करना पड़ा था. सेनेगल की टीम को अपने पिछले दोनों वर्ल्ड कप मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
इक्वाडोर के खिलाफ कतर को मिली थी हार
फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में इक्वाडोर ने कतर (Qatar vs Ecuador) को 2-0 से हराया. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में यह पहली बार हुआ जब किसी मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कतर और इक्वाडोर मैच की बात करें तो इक्वाडोर के लिए दोनों गोल एनर वेलेंसिया ने किया. गौरतलब है कि एनर वेलेंसिया इक्वाडोर के कप्तान हैं. एनर वेलेंसिया के 2 गोल की बदौलत इक्वाडोर ने मेजबान कतर को पहले मैच में 2-0 से करारी शिकस्त दी.
कतर के लिए बेहद अहम होगा मैच
बहरहाल, फीफा वर्ल्ड 2022 के पहले मैच में इक्वाडोर के खिलाफ हार के बाद कतर की राहें मुश्किल हो गई है. इस वजह से सेनेगल के खिलाफ कतर का मैच बेहद अहम माना जा रहा है. इसके अलावा कतर का अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा. कतर को अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए सेनेगल के खिलाफ मैच के बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगा. अगर कतर की टीम ऐसा करने में नाकामयाब रहती है तो टूर्नामेंट में मेजबान देश का सफर समाप्त हो सकता है. ऐसे में कतर नहीं चाहेगी कि वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़े.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: जर्मनी पर जीत के बाद जापान के फैंस ने पेश की मिसाल, वीडियो में देखें कैसे की स्टेडियम की सफाई