India National Football Team Participate In The Upcoming Asian Games: चीन में होने वाले आगामी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को हिस्सा लेने की अनुमति खेल मंत्रालय द्वारा दे दी गई है. केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. इसमें उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के हालिया प्रदर्शन का भी जिक्र किया और नियमों में छूट देते हुए एशियन गेम्स में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है.


भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टिमैक ने कुछ दिन पहले खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर आगामी एशियन गेम्स में टीम को खेलने देने की अनुमति मांगी थी. बता दें कि खेल मंत्रालय के नियमानुसार भारत की पुरुष और महिला दोनों फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में अब तक हिस्सा नहीं ले सकती थी. इसके पीछे की वजह दोनों ही टीम फीफा की एशियाई फुटबॉल रैंकिंग में टॉप-8 में भी शामिल नहीं है. अब उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद खेल मंत्रालय ने उन्हें विशेष छूट देने का फैसला किया है.


भारत के खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा कि भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि हमारी दोनों राष्ट्रीय टीमें पुरुष और महिला आगामी एशियन गेम्स में खेलते हुए नजर आयेंगी. भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय ने दोनों टीमों के हिस्सा लेने को लेकर नियमों में छूट देने का फैसला किया है. मंत्रालय ने हाल के दिनों में उनके अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. मुझे विश्वास है कि अब टीमें एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.




सैफ चैंपियनशिप को भारत ने हाल में किया अपने नाम


भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने हाल में ही सैफ चैंपियनशिप में कुवैत की टीम को फाइनल मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में मात देते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इसके अलावा टीम का पिछले 1 साल में काफी बेहतर प्रदर्शन फील्ड पर देखने को मिला है. अब एशियन गेम्स में एकबार फिर से सभी की नजरें कप्तानी सुनील छेत्री की टीम पर होगी.


 


यह भी पढ़ें...


Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में लगाई बड़ी छलांग, जानें