India vs Kuwait Football: भारत-कुवैत मैच 1-1 से ड्रॉ पर हुआ खत्म, सुनील छेत्री ने दागा अंतरराष्ट्रीय करियर का 92वां गोल
India vs Kuwait: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत और कुवैत के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसी के साथ कुवैत ग्रुप-ए में शीर्ष पर रही.
India vs Kuwait Football Match: सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत और कुवैत के बीच में खेला गया मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ. बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले का अधिक असर पॉइंट्स टेबल पर देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें पहले से ही सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं. कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में अब तक भारतीय टीम का टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
कुवैत के खिलाफ मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम की तरफ से शानदार शुरुआत देखने को मिली थी. कप्तान सुनील छेत्री ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 92वां गोल इस मुकाबले के 45वें मिनट में किया, जिससे भारतीय टीम पहला हाफ खत्म होने पर मैच में 1-0 की बढ़त बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत किए हुए थी.
अनवर अली के आत्मघाती गोल से मैच हुआ बराबर, कुवैत ने ग्रुप में हासिल किया पहला स्थान
दूसरे हाफ की शुरुआत होने के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच में मैदान पर विवाद की स्थिति भी देखने को मिली. इस दौरान मैच रेफरी ने कुवैत के हमाद अल कलाफ और भारत के रहीम अली को रेड कार्ड दिखाया. इसके बाद 8 मिनट के इंजरी टाइम के दौरान दोनों ही टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खेलते हुए दिखाई दी.
इसी दौरान कुवैत के एक काउंटर अटैक में बॉल बचाने के चक्कर में भारत के अनवर अली अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर बैठे. इससे कुवैत को 1-1 से मैच में बराबरी करने का मौका मिल गया. मैच खत्म होने के बाद यही स्कोर रहने पर कुवैत की टीम ग्रुप में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब हो गई. ग्रुप स्टेज में ज्यादा गोल करने की वजह से कुवैत की टीम पहला स्थान हासिल करने में कामयाब हो सकी.
यह भी पढ़ें...