Sunil Chhetri Career: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में खेलेंगे. भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर मैच 6 जून को खेला जाएगा. यह भारतीय दिग्गज का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा.


सुनील छेत्री का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. इस 39 वर्षीय दिग्गज ने भारत के लिए 145 मैच खेले. उन्होंने अपने 20 साल लंबे करियर में 93 गोल दागे. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए रिटायरमेंट का एलान किया है. सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ने तकरीबन 9 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है- मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं.


बेहद इमोशनल नजर आए सुनील छेत्री


इस वीडियो में सुनील छेत्री बेहद इमोशनल दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू मैच को याद किया. इसके अलावा वह सुखी सर के बारे में बात कर रहे हैं. दरअसल, सुनील छेत्री के पहले मैच में सुखी सर कोच थे. सुनील छेत्री कहते हैं कि वह अपने डेब्यू मैच की फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकते हैं. उस मैच में ही मैंने पहला गोल किया था. खासकर, जब टीम इंडिया की जर्सी पहनी तो वह अलग अहसास था, उस दिन को कभी भूल नहीं सकता.






'पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं...'


इस वीडियो में सुनील छेत्री कह रहे हैं कि पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं... वह है ड्यूटी, प्रेशर और आपार खुशी का बैलेंस. मैंने निजी तौर पर कभी नहीं सोचा कि यही वो खेल है, जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो उससे एंजॉय करता हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुनील छेत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


RR vs PBKS: राजस्थान की लगातार चौथी हार, अब पंजाब ने धोया; रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से चटाई धूल


Watch: 'फिर आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे...', विराट कोहली की इस बात ने फैंस को कर दिया इमोशनल! देखें वीडियो