FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर
Spain vs Japan: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार रात को जापान ने स्पेन को 2-1 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही जापान को राउंड ऑफ-16 में एंट्री मिल गई है.
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार की रात बेहद रोचक रही. ग्रुप-ई की चार टीमों के बीच राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने की होड़ थी. स्पेन का मुकाबला जापान से था और जर्मनी के सामने कोस्टारिका की चुनौती थी. दोनों मैच साथ-साथ चल रहे थे और यहां हर पल समीकरण बदल रहे थे. आखिरी में इस ग्रुप से जापान (Japan) और स्पेन (Spain) ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया.
स्पेन ने शुरुआत से ही जापान पर दबाव बनाए रखा. 11वें मिनट में ही अलवरो मोराटा ने गोल कर स्पेन को लीड दिला दी. इसके बाद भी स्पेन ने जापानी गोल पोस्ट पर लगातार हमले बोले. स्पेन ने कुल 14 अटेम्प्ट किए. स्पेन ने 78% समय तक बॉल अपने कब्जे में रखी. हालांकि इसके बावजूद स्पेनिश फॉरवर्ड्स दूसरा गोल नहीं कर पाए.
उधर, जापान ने महज 14% बॉल पजेशन और 6 गोल अटेम्प्ट के साथ दो गोल किए और मुकाबला जीत लिया. जापान के लिए 48वें मिनट में रित्सू डोन और 51वें मिनट में ओ टनाका ने गोल दागे.
पल-पल बदलते रहे समीकरण
ग्रुप-ई में जापान बनाम स्पेन के साथ ही जर्मनी बनाम कोस्टारिका मैच भी खेला जा रहा था. जब शुरुआत में स्पेन ने जापान के खिलाफ लीड ली और उधर जर्मनी ने कोस्टारिका पर बढ़त बनाई तो उस स्थिति में स्पेन और जर्मनी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती नजर आ रही थी. इसके बाद दूसरे हाफ में जब जापान ने स्पेन के खिलाफ लीड ली तो उस स्थिति में जापान और स्पेन अगले राउंड में पहुंचते दिखाई दिए.
Group E we will never forget you. ❤️#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022
रोमांच यहीं पर खत्म नहीं हुआ. जर्मनी बनाम कोस्टारिका मैच में जब कोस्टारिका की टीम ने 2-1 की लीड ली तब कोस्टारिका और जापान नॉक आउट स्टेज में पहुंचने की दहलीज़ पर खड़े थे. आखिरी में जर्मनी के बैक टू बैक गोलों के कारण कोस्टारिका हारा और स्पेन व जापान को नॉक आउट स्टेज में जगह मिल गई.
यह भी पढ़ें...