Germany vs Costa Rica: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में जर्मनी ने कोस्टा रिका को हरा दिया. इस मैच में जर्मनी की टीम ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया, लेकिन जर्मनी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. कोस्टा रिका के खिलाफ जीत के बावजूद जर्मनी की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी. दरअसल, कोस्टा रिका के खिलाफ मैच में जर्मनी को बेहतर गोल अंतर से जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जर्मनी की टीम गोल अंतर के मामले में स्पेन से पीछे रह गई.
वर्ल्ड से बाहर हुई जर्मनी
अगर प्वॉइंट्स की बात करें तो जर्मनी और स्पेन के 4-4 प्वॉइंट्स थे. जर्मनी के लिए ग्रेब्री ने 10वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा काई हावर्टज (73वां और 85वां), फुलक्रुग (89वां) ने गोल दागा. वहीं, कोस्टा रिका के लिए तेजेदा ने 58वें मिनट में पहला गोल किया. जबकि जुआन ने 70वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा. दरअसल, इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जर्मनी ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था. इस तरह लगातार दूसरी बार जर्मनी की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी.
जर्मनी कैसे बाहर हो गई?
वहीं, जापान ने स्पेन को हरा दिया है. जापान ने स्पेन को 2-1 से हराया. स्पेन के खिलाफ जीत के बाद जापान की टीम अंतिम-16 टीमों के नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी है. इस मैच की बात करें तो स्पेन के अल्वेरा मोराटा ने 48वें मिनट में पहला गोल किया. इस गोल के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया, लेकिन तनाका ने 51वें मिनट में गोल कर जापान को 2-1 से आगे कर दिया. दरअसल, स्पेन-जर्मनी के प्वॉइंट्स तो 4-4 थे, लेकिन स्पेन ने 9 गोल किए जबकि उसके खिलाफ 3 हुए थे. इसके अलावा जर्मनी ने 6 गोल किए और 5 उसके खिलाफ हुए. इस तरह स्पेन का अंतर बेहतर था.
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: फुटबॉलर की वाइफ का स्टैंड में दिखा जलवा! टैटुओं के दीवाने हुए स्टेडियम में फैंस