FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के दो स्टार खिलाड़ी हुए वर्ल्ड कप से बाहर, सेनेगल के सादियो माने भी नहीं आएंगे नजर
FIFA WC: अर्जेंटीना के निकोलस गोंज़ालेज़ और जोकिन कोरिया चोट के चलते फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दिग्गज स्ट्राइकर सादियो भी पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण सेनेगल की स्क्वाड से बाहर हो गए हैं.
FIFA World Cup 2022 Injuries: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के शुरू होने से पहले ही अर्जेंटीना (Argentina) को बड़ा झटका लगा है. टीम के दो स्टार खिलाड़ी निकोलस गोंज़ालेज़ (Nicolas Gonzalez) और जोकिन कोरिया (Joaquin Correa) चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने इस बात की जानकारी दी है. उधर, सेनेगल के सबसे अहम खिलाड़ी सादियो माने (Sadio Mane) भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने गुरुवार रात को एक बयान में कहा है, 'आज हुए ट्रेनिंग सेशन के बाद निकोलस गोंजालेज़ को मसल इंजरी हुई और अब वह वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं रहेंगे. उनकी जगह नेशनल टीम स्टाफ ने एंजल कोरिया को स्क्वाड में शामिल किया है. जोकिन कोरिया भी चोट के कारण स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी जल्द किया जाएगा.'
अर्जेंटीना के लिए यह बड़ा झटका है. दरअसल, यह टीम पहले ही डिफेंडर क्रिस्टन रोमेरो, फॉरवर्ड प्लेयर अलजांड्रो गोमेज और पाउलो डिबेला की फिटनेस से जूझ रही है. यह तीनों खिलाड़ी 16 नवंबर को हुए अर्जेंटीना के वार्म-अप मैच में भी नजर नहीं आए थे.
अपने सुपरस्टार के बिना उतरेगी सेनेगल की टीम
पिछले महीने बलून डी'ओर ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर रहने वाले सादियो माने इस बार वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. वह सेनेगल की स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. बायर्न म्यूनिख की ओर से खेलते हुए इस महीने की शुरुआत में माने को शीन इंजरी हुई थी. हालांकि इसके बावजूद वह टीम में शामिल किए गए थे. लेकिन वक्त पर पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण माने को अब वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...