Kings Cup 2023 Live Streaming Details: भारतीय फुटबॉल टीम 7 सितंबर को अपने से बेहतर रैंकिंग वाली इराक की टीम से किंग्स कप टूर्नामेंट में मुकाबला खेलने उतरेगी. सैफ चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत की टीम कप्तान सुनील छेत्री की गैरमौजूदगी में किंग्स कप में हिस्सा लेने पहुंची है. दरअसल अपने बेटे के जन्म के बाद सुनील छेत्री ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला लिया है.
इराक फुटबॉल टीम की रैंकिंग भारत से 29 स्थान बेहतर है और उसने हाल में ही अरेबियन गल्फ खिताब को भी अपने नाम किया था. चार देशों के किंग्स कप टूर्नामेंट में इराक की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत और इराक के बीच अब तक फुटबॉल में 6 बार मुकाबले खेले गए हैं, इसमें भारतीय टीम को 4 बार हार का सामना करना पड़ा जबकि 2 बार मैच ड्रॉ रहा है.
किंग्स कप टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एक मैच भारत और इराक के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला थाईलैंड और लेबनान की टीम के बीच होगा. इन दोनों ही मैचों में जीत हासिल करने वाली फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेंगी जो 10 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इससे पहले राउंड रॉबिन मैचों में हारने वाली टीमों के बीच तीसरे स्थान का मुकाबला खेला जाएगा.
भारत-इराक के बीच कब और कहां पर खेला जाएगा मुकाबला?
भारत-इराक के बीच किंग्स कप 2023 में मुकाबला 7 सितंबर को थाईलैंड के चियांग माई के 700वीं वर्षगांठ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होगा.
कहां पर देख सकते इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण?
भारत में किंग्स कप 2023 मैचों का सीधा प्रसारण यूरोस्पोर्ट पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FIFA+ TV पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा है खतरा, कोलंबो में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता