Korea Republic in Round of 16: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में शुक्रवार को ग्रुप-एच के मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस ग्रुप से पुर्तगाल पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. ऐसे में घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की होड़ थी. तीन में से किसी एक टीम को नॉक आउट स्टेज में पहुंचने की टिकट मिलनी थी.


घाना के सामने उरुग्वे थी और दक्षिण कोरिया के सामने पुर्तगाल की चुनौती थी. दोनों मैच एक साथ चल रहे थे. मैच के दौरान लगातार समीकरण बदल रहे थे. कभी उरुग्वे राउंड ऑफ-16 की रेस में आगे थी तो कभी दक्षिण कोरिया की टिकट पक्की होती दिख रही थी. आखिरी में दक्षिण कोरिया को ही अगले राउंड में एंट्री मिली.


उरुग्वे ने पहले हाफ में ही घाना पर 2-0 की लीड बना ली थी. उधर, पुर्तगाल की टीम ने भी दक्षिण कोरिया पर बढ़त ले ली थी. ऐसे में उरुग्वे राउंड ऑफ-16 में पहुंचती नजर आ रही थी. दूसरे हाफ में कोरिया ने जब पुर्तगाल के खिलाफ बराबरी का गोल दागा तब भी पॉइंट्स के आधार पर उरुग्वे ही टॉप-2 पर काबिज थी. लेकिन 90 मिनट पूरे होने के बाद स्टॉपेज टाइम में कोरिया के ह्वांग हिचन के गोल ने इस ग्रुप का पूरा समीकरण बदल दिया. इस गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई.






दक्षिण कोरिया ने जब पुर्तगाल को 2-1 से शिकस्त दी तब भी यह तय नहीं था कि वह अगले राउंड में पहुंची है या नहीं. क्योंकि दूसरी ओर घाना और उरुग्वे का मैच चल रहा था. उरुग्वे 2-0 की लीड पर थी. अगर यह लीड 3-0 हो जाती तो दक्षिण कोरिया की जगह उरुग्वे को राउंड ऑफ-16 में एंट्री मिल जाती. ऐसे में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी मैदान पर ही उरुग्वे बनाम घाना का मैच खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही यह मैच 2-0 की स्कोर लाइन पर खत्म हुआ तो कोरियाई खिलाड़ी झूम उठे. वह उरुग्वे की तुलना में ज्यादा गोल करने के कारण नॉक आउट स्टेज में जगह बना चुके थे. यहां खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी जमकर जश्न मनाया.









यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर