(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kylian Mbappe: किलियन एम्बाप्पे होंगे फ्रांस फुटबॉल टीम के अगले कप्तान, जल्द होगा नाम का एलान
Kylian Mbappe Captain: फ्रेंच फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे पिछले फीफा वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट विनर रहे हैं. अब वह अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभालने जा रहे हैं.
France Football Team Captain: स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) अब अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं. फ्रांस के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम के कोच डीडीअर डेसचेम्प्स से बातचीत के बाद इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि अब तक ह्यूगो लॉरिस फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान थे, लेकिन जनवरी में उन्होंने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था.
36 वर्षीय फ्रेंच गोलकीपर लॉरिस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना से मिली शिकस्त के एक महीने बाद रिटायरमेंट लेने का एलान किया था. उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय तक फ्रांस की कप्तानी की थी. लॉरिस के संन्यास के बाद से ही फ्रांस के नए कप्तान के लिए जगह खाली बनी हुई है. इस पॉजिशन के लिए एटलेटिको मैड्रिक के फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमान का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था लेकिन अब एम्बाप्पे का कप्तान बनना तय हो गया है.
एएफपी न्यूज एजेंसी को करीबी सूत्रों ने बताया है कि पेरिस सेंट जर्मेन के 24 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ही फ्रांस टीम के कप्तान होंगे. इस हफ्ते शुक्रवार को यूरो कप 2024 के लिए होने वाले क्वालिफायर मैच में वह पहली बार बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला 'स्टेड दी फ्रांस' में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा.
एमबाप्पे रहे थे गोल्डन बूट विनर
दिसंबर 2022 में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना से हारने के बाद फ्रांस के उप कप्तान और स्टार डिफेंडर राफेल वरान ने भी फुटबॉल को अलविदा कह दिया था. इसके बाद फ्रांस के मिडफील्डर एंटोनी ग्रीजमान को फ्रेंच टीम का उपकप्तान बनाया गया था. ऐसे में उम्मीद थी कि लॉरिस के बाद ग्रीजमान ही फ्रेंच टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि ग्रीजमान 32 साल के हो चुके हैं. ऐसे में संभव है कि उनकी ज्यादा उम्र के कारण वह कप्तानी की रेस में पिछड़े हों. इधर, एम्बाप्पे के कप्तान बनने का दावा इसलिए मजबूत है क्योंकि वह पिछले 4 साल से लाजवाब फूटबॉल खेल रहे हैं, पिछले वर्ल्ड कप में वह गोल्डन बूट विनर भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें...