Argentina vs Mexico: 'करो या मरो' के मुकाबले में अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद क्या बोले लियोनल मेसी?
ARG vs MEX: फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार देर रात को हुए ग्रुप-सी के एक मुकाबले में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से शिकस्त दी.
![Argentina vs Mexico: 'करो या मरो' के मुकाबले में अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद क्या बोले लियोनल मेसी? Lionel Messi after Argentina win against Mexico in FIFA World Cup 2022 Group C match Argentina vs Mexico: 'करो या मरो' के मुकाबले में अर्जेंटीना को जीत दिलाने के बाद क्या बोले लियोनल मेसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/8a1ca6d72b60b7c7760c503eda61e26f1669526176330300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lionel Messi: मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला जीतने के बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कहा है कि अर्जेंटीना (Argentina) के लिए आज से नया वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अर्जेंटीना के फैंस से बस यही कहता हूं कि आप विश्वास बनाए रखें. बता दें कि सऊदी अरब के खिलाफ ओपनिंग मैच गंवाने के बाद अर्जेंटीना को हर हाल में मैक्सिको के खिलाफ जीत की दरकार थी. अर्जेंटीना ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया.
मैच के बाद मेसी बोले, 'अर्जेंटीना के लिए आज से नया वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. मैं हर बार की तरह लोगों से यही कहूंगा कि भरोसा बनाए रखें. आज हमने वो किया जो हमें करना था. हमारे पास अन्य कोई विकल्प नहीं था. हमें जीतना था ताकि हमें अगले राउंड में पहुंचने के लिए अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़े.'
मैच के बारें में बात करते हुए मेसी ने कहा, 'पहले हाफ में हम वैसा नहीं खेले, जैसा खेलना चाहिए था. लेकिन दूसरे हाफ में हमने इत्मिनान के साथ खेलना शुरू किया और बेहतर खेल दिखाया. और पहले गोल के बाद हम उसी अंदाज में नजर आए जिसके लिए हमें पहचाना जाता है.'
🐐 Who else?
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
With a goal and a recording breaking assist, Lionel Messi etches his name in the history books once again. Your @Budweiser Player of the Match.
Where he walks, greatness follows.
🇦🇷 #ARGMEX 🇲🇽 #POTM #YoursToTake #BudweiserWorldCup #BringHomeTheBud | @budfootball pic.twitter.com/PpRQ2blis0
हार पर बंद हो जाते राउंड ऑफ-16 के दरवाजे
सऊदी अरब से अपना पहला मैच गंवाने के बाद अर्जेंटीना के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला था. अगर मेसी की टीम यहां हार जाती तो राउंड ऑफ-16 के दरवाजे उसके लिए पूरी तरह बंद हो जाते. ड्रॉ की स्थिति में भी वह बाहर होने की कगार पर होती.
पहले हाफ में भारी पड़ी थी मैक्सिको
मैच की शुरुआत में मैक्सिको की टीम अर्जेंटीना पर हावी रही. अर्जेंटीना के पास बॉल पजेशन तो ज्यादा रहा लेकिन अटैक के मामले में मैक्सिको आगे रही. मैक्सिकन खिलाड़ियों ने पहले हाफ में कुछ अच्छे मौके बनाए, हालांकि वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके. पहला हाफ गोलरहित रहा. दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने दमदार शुरुआत की. अर्जेंटीना की फॉरवर्ड लाइन लगातार गोल पर हमले करने की कोशिश करती रही. टीम को 64वें मिनट में सफलता मिली. यहां एंजल डी मारिया के एक पास पर लियोनल मेसी ने डी के बाहर से लाजवाब गोल दागा.
इस गोल के बाद मैक्सिको ने बराबरी की जमकर कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. यहां 87वें मिनट में अर्जेंटीना का एक और गोल आ गया. सब्स्टिट्यूट प्लयेर एंज़ो फर्नांडेज़ ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम की लीड को दोगुना कर दिया. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना अब ग्रुप-सी में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
It's all up for grabs in Group C 👀 Which two sides will advance?#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)