विवाद के बाद PSG का साथ छोड़ेंगे लियोनल मेसी? पिता ने बताई अल-हिलाल क्लब से जुड़ने की सच्चाई
Lionel Messi, Argentine, Saudi Arabia: हाल में आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अगले सीजन में सऊदी अरब में खेलते दिखेंगे.
Lionel Messi, Argentine, Saudi Arabia: हाल में आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी अगले सीजन में सऊदी अरब में खेलते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने सऊदी लीग में खेलने वाले एक क्लब के साथ करार किया है. खबरों के मुताबिक यह करार लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर चर्चा होना बाकी है. अर्जेंटीना के मेसी को इसके लिए अच्छी खासी रकम मिलने वाली है. मीडिया में चल रही इन खबरों का मेसी के पिता ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सहमति नहीं बनी है, यह फर्जी खबरें हैं.
हम सीजन के अंत में फैसला करेंगे
लियो मेसी के पिता और सलाहकार जॉर्ज ने अल हिलाल के साथ किए गए सौदे पर अफवाहों को स्पष्ट करने के लिए एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "अगले सीज़न के लिए किसी भी क्लब के साथ बिल्कुल भी सहमति नहीं है. हम सीजन के अंत में फैसला करेंगे." उन्होंने कहा, "यह पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ मौजूदा सीज़न के अंत से पहले कभी तय नहीं किया जाएगा." जॉर्ज ने कहा, "लियो के नाम का हमेशा उपयोग किया जाता है, लेकिन हम गारंटी दे सकते हैं कि कोई भी सहमती नहीं हुई है और यह सीजन के अंत से पहले नहीं होगा.यह फर्जी खबरों से भरा हुआ है, जिसका कोई सबूत नहीं है."
रिपोर्ट्स में हुआ था ये दावा
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर का करार हो चुका है. वह अगले सीजन सऊदी अरब में खेलते दिख सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब सिर्फ कुछ चीजों पर अंतिम फैसला होना बाकी है. जल्द ही करार को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएसजी यानी पेरिस सेंट जर्मन के साथ मेसी का अनुबंध 30 जून तक ही रहेगा. रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगर पेरिस सेंट जर्मन के साथ मेसी का अनुबंध आगे बढ़ता तो अब तक यह हो जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेसी सऊदी अरब के अल-हिलाल क्लब के साथ 522 मिलियन यूरो की डील साइन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, रिकवर हुए बेन स्टोक्स