Argentina Football Team: लीग-1 में रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और लॉरियंट के बीच हुए मुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) नहीं थे. पैर की मांसपेशियों में सूजन के कारण वह इस मैच से बाहर रहे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के शुरू होने के ठीक दो हफ्ते पहले उनकी यह चोट अंर्जेंटीना (Argentina) के लिए टेंशन बढ़ाने वाली है.
दरअसल, अर्जेंटीना के दो स्टार खिलाड़ी पहले से ही चोटिल हैं. एंजल डी मारिया और पाउलो डिबेला के इस बार वर्ल्ड कप में गैरमौजूद रहने के पूरे-पूरे आसार हैं. ऐसे में टीम के सबसे बड़े प्ले मेकर लियोनल मेसी का भी चोटिल होना, अर्जेंटीना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
हालांकि PSG ने जो बयान जारी किया है उसके मुताबिक, मेसी की चोट गंभीर नहीं है और वह वर्ल्ड कप के पहले टीम के आखिरी लीग मैच में नजर आ सकते हैं. यह मुकाबला 13 नवंबर को ऑक्जेरे फुटबॉल क्लब के खिलाफ खेला जाएगा. PSG की ओर से कहा गया है, 'एहतियात के तौर पर लियोनल मेसी का इलाज अभी जारी रहेगा. वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे.'
मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप!
मेसी का यह पांचवा वर्ल्ड कप है. माना जा रहा है कि यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी के पास अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का भी आखिरी मौका होगा. मेसी फिलहाल शानदार फॉर्म में है. इस सीजन में वह अब तक 12 गोल और 14 असिस्ट कर चुके हैं. अर्जेंटीना अपना वर्ल्ड कप अभियान 22 नवंबर से शुरू करेगी. इस दिन वह सऊदी अरब के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार, रेप का है आरोप