Gold iPhones: साल 2022 में कतर में खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच में खेला गया था. पेनाल्टी शूट आउट के जरिए इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने जीत हासिल करते हुए इतिहास रचा था. अब सामने आ रहीं खबरों के अनुसार अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में कुल 35 गोल्ड आईफोन गिफ्ट में दिए हैं.


इन सभी आईफोन में खिलाड़ियों के नाम के साथ उनका जर्सी नंबर भी लिखा हुआ है. लियोनल मेसी के इस कदम ने सभी का दिल वाकई में जीतने का काम किया है. द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट के यह सभी आईफोन की कीमत लगभग भारतीय मुद्रा में 1.73 करोड़ रुपए हैं. इनमें खिलाड़ियों के नाम और जर्सी के अलावा अर्जेंटीना टीम का लोगो भी है.






वहीं रिपोर्ट के अनुसार लियोनल मेसी ने इन आईफोन को अपने पेरिसट के अपार्टमेंट में पहुंचा दिया था. इस फोन को iDesign ने डिजाइन किया है. iDesign के सीईओ ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमारे काफी अच्छे कस्टमर्स में से एक है.


पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूट आउट में दी 4-2 से मात


फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो वह काफी रोमांचक देखने को मिला था. तय समयसीमा के अंदर मैच का परिणाम नहीं मिलने के बाद पेनाल्टी शूट आउट के जरिए इस मैच का परिणाम हासिल किया गया था. इसमें अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस को सिर्फ 2 गोल ही करने का मौका दिया वहीं अर्जेंटीना की तरफ से 4 गोल किए गए.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: कोहली की खराब बढ़ा रही है टीम इंडिया की चिंता, पिछली 10 पारियों में बेहद खराब हैं आंकड़े