FIFA World Cup Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है. लियोनल मेसी की टीम ने फाइनल मैच में फ्रांस को हरा दिया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. वहीं, लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल मिला. जबकि इसके अलावा 21 साल के एंजो फर्नांडेज को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया. जबकि फ्रांस के एम्बाप्पे को गोल्डन बूट्स और एमिलियानो मार्टिनेज को बेस्ट गोलकीपर चुना गया.


मेसी और किलियन एम्बाप्पे चमके


वहीं, इस मैच की बात करें तो अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने जबकि फ्रांस के लिए युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. इस खिताबी मुकाबले में लियोनल मेसी ने 2 गोल किए, जबकि किलियन एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे. लियोनल मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में किया. इस तरह लियोनल मेसी किसी फीफा वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए.


पेनल्टी शूटआउट में हुआ फैसला


अर्जेंटीना हाफ टाइम तक मैच में फ्रांस से 2-0 से आगे थी. दरअसल, इस खिताबी मुकाबले के 80 मिनट तक ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना मैच अपने नाम कर लेगा, लेकिन फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने 2 गोल दागकर मैच का पासा पलट दिया. किलियन एम्बाप्पे मैच के 80वें और 81वें मिनट में गोल किया. हालांकि, निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर थी. जिसके बाद यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया, लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमें बराबर गोल पर थी. इस तरह मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


Watch: लियोनल मेसी जैसा कोई नहीं! फ्रांस के खिलाफ फाइनल में किया शानदार गोल, वीडियो वायरल


Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप में तीन बार हुई है अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत, ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड