FIFA WC 2022 Final: मेसी के करियर का सबसे बड़ा दिन, वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ ही तोड़ डाले 7 बड़े रिकॉर्ड
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए दो गोल दागे. इस दमदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने अपने नाम 7 बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं.
Lionel Messi's Records: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में लियोनल मेसी (Lionel Messi) 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहे. उन्हें 'गोल्डन बॉल' अवॉर्ड से नवाज़ा गया. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दो गोल दागे. फ्रांस के खिलाफ फाइनल में इस लाजवाब प्रदर्शन ने उनके नाम 7 बड़ी उपलब्धियां दर्ज करा दी हैं.
1. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में उतरने के साथ ही लियोनल मेसी सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने जर्मनी के लोथर मथॉस (25) को पीछे छोड़ दिया.
2. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा मिनट तक मैदान में रहने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इटली के पाउलो मालदीनी (2,217) को पीछे छोड़ा है.
3. फीफा वर्ल्ड कप में मेसी दो बार गोल्डन बॉल जीतने वाले एकमात्र फुटबॉलर हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2014 में भी गोल्डन बॉल जीती थी.
4. मेसी ने 14 वर्ल्ड कप मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है. इन 14 मैचों में उन्होंने या तो गोल किया है या असिस्ट किया है. इस मामले में वह ब्राजील के रोनाल्डो (13) को पीछे छोड़ चुके हैं.
5. मेसी ने वर्ल्ड कप में 13 गोल और 9 असिस्ट किए हैं. इस मामले में वह ब्राजील के लीजेंड फुटबॉलर पेले (22) के बराबर पहुंच गए हैं.
6. मेसी के नाम अब वर्ल्ड कप के हर राउंड में गोल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने ग्रुप स्टेज, राउंड ऑफ-16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सभी स्टेज में गोल किए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं.
⚽️ Group stage
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
⚽️ Round of 16
⚽️ Quarter-final
⚽️ Semi-final
⚽️ Final
Messi has led the way at this #FIFAWorldCup 👏 pic.twitter.com/vx3FqDQTwk
7. फीफा वर्ल्ड कप में मेसी के नाम अब कुल 13 गोल हो गए हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें...