Argentina vs Panama: अर्जेंटीना और पनामा (ARG vs PAN) के बीच गुरुवार रात (23 मार्च) को खेले गए मुकाबले में लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली. इस मुकाबले के 89वें मिनट में फ्री किक पर लाजवाब गोल कर उन्होंने अपने कुल करियर गोल की संख्या 800 पर पहुंचा दी. वह ऐसा करने वाले दुनिया के महज दूसरे फुटबॉलर हैं. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे पहली बार 800 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम पहली बार मैदान में उतरी थी. यह मुकाबला ब्यूनोस आयर्स के 'दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम' में खेला गया. वर्ल्ड चैंपियन टीम को देखने के लिए 84000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम पूरी तरह से फूल था. यहां अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी दिखाई और उनका अभिवादन भी किया. इस दौरान स्टेडियम में भी पूरे वक्त मेसी-मेसी की आवाजें गूंजती रहीं.
एकतरफा हावी रही अर्जेंटीना की टीम
अर्जेंटीना की टीम इस मैच में अपनी उसी स्क्वाड के साथ उतरी थी, जिसने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप जीता था. यह वर्ल्ड चैंपियन टीम उसी अंदाज में खेली. 75% समय तक बॉल अर्जेंटीना के पास ही रही. अर्जेंटीना ने कुल 26 गोल अटेम्प्ट भी किए, जवाब में पनामा की टीम केवल दो गोल अटेम्प्ट कर पाई. अर्जेंटीना के लिए पहला गोल थियागो अल्मडा ने 78वें मिनट में किया. इसके ठीक 11 मिनट बाद लियोनल मेसी ने फ्री किक से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की लीड दिला दी. मैच इसी स्कोर लाइन पर खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें...