FIFA World Cup 2022: क्या इस बार अर्जेंटीना की टीम बनेगी चैंपियन? लियोनल मेसी की टीम के लिए है शुभ संकेत!
बुधवार को ग्रुप-सी के आखिरी मैच में अर्जेंटीना ने पौलेंड को 2-0 से हराया. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस अर्जेंटीना की जीत के लिए एक शुभ संकेत का लगातार हवाला दे रहे हैं.
Argentina, Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 तकरीबन प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है. दरअसल, डिफेंडिंग चैपिंयन के फ्रांस के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील, इंग्लैंड और स्पेन को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन संयोग ऐसे बन रहे हैं कि लियोनल मेसी की टीम चैंपियन बन सकती है! अगर ऐसा होता है तो अर्जेंटीना तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा. इससे पहले अर्जेंटीना ने पौलेंड को 2-0 से हराया. वहीं, पोलैंड और अर्जेंटीना का यह मैच ग्रुप-सी का आखिरी मुकाबला था.
अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने के संकेत!
दरअसल, पोलैंड के खिलाफ मैच में लियोनल मेसी को पेनल्टी पर गोल करना का मौका मिला था, लेकिन यह स्टार खिलाड़ी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाया. इस बात में कोई दो राय नहीं कि लियोनल मेसी दिग्गज खिलाड़ी हैं, इसके अलावा वह अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. अर्जेंटीना ने साल 1978 के बाद 1986 में खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान भी इस टीम का प्रदर्शन तकरीबन ऐसा ही रहा था. फीफा वर्ल्ड कप 1978 में अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मारियो केम्पस तो फीफा वर्ल्ड कप 1986 में डिएगो माराडोना पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे.
तो क्या लियोनल मेसी की टीम बनेगी चैंपियन?
बहरहाल, दोनों संयोगो के बाद अर्जेंटीना ने खिताब अपने नाम किया था. अब तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का कोई स्टार खिलाड़ी पेनल्टी पर गोल करने से चूक गया, तो इसे संयोग के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि यह अर्जेंटीना के लिए शुभ संकेत है. इस वजह से लियोनल मेसी की टीम चैंपियन बन सकती है. गौरतलब है कि बुधवार को ग्रुप-सी के आखिरी मैच में अर्जेंटीना ने पौलेंड को 2-0 से हराया. वहीं, इस मैच के दौरान लियोनल मेसी और पोलैंड के खिलाड़ी के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें-
FIFA WC 2022 Stats: गोल्डन बूट की रेस में कौन है आगे और किसने बचाए सबसे ज्यादा गोल? जानें खास आंकड़े