Lionel Messi's Records: अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) हर मैच के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में 5 गोल और 3 असिस्ट कर वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. जानें फीफा वर्ल्ड कप में मेसी के 10 बड़े रिकॉर्ड...


1. लियोनल मेसी चार अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल स्कोर और असिस्ट करने वाले एकमात्र फुटबॉलर हैं.
2. मेसी ने एक ही वर्ल्ड कप के तीन मैचों में स्कोर और असिस्ट दोनों किए. ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
3. वह एक वर्ल्ड कप में 5 गोल करने वाले सबसे उम्रदराज (35) खिलाड़ी हैं.
4. मेसी ने पांच वर्ल्ड कप में गोल असिस्ट किए हैं. ऐसा करने वाले भी वह एकमात्र फुटबॉलर हैं.
5. मेसी ने अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल (11) किए हैं. 
6. लियोनल मेसी अब तक 25 वर्ल्ड कप मैच खेल चुके हैं. वह सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले जर्मनी के लोथर मथॉस के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उतरने के साथ ही वह यहां भी नंबर-1 पर पहुंच जाएंगे.
7. लियोनल मेसी उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने चार अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल किए हैं. इस लिस्ट में उनके साथ रोनाल्डो, पेले, सीलर और मिरोस्लेव क्लोज़े हैं.
8. वर्ल्ड कप नॉक आउट राउंड में सबसे ज्यादा गोल असिस्ट (6) करने में वह ब्राजीली लीजेंड पेले के बराबर पहुंच चुके हैं.
9. अब तक केवल आठ खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप में 11 या उससे ज्यादा गोल कर चुके हैं. मेसी इनमें से एक हैं.
10. मेसी ने 13 वर्ल्ड कप मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है. इन 13 मैचों में उन्होंने या तो गोल किया है या असिस्ट किया है. इस मामले में वह ब्राजील के रोनाल्डो के बराबरी पर हैं.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम