Lionel Messi: वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बदला मेसी का मन, अर्जेंटीना के लिए खेलना जारी रखेंगे
Fifa WC Final: लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद अर्जेंटीना के लिए खेलना जारी रखेंगे। 18 दिसंबर को विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया.
Lionel Messi Will Continue Play For Argentina: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद तुरंत इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलने की इच्छा जताई है। 18 अक्टूबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए खिताब जीता। अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद पहली बार विश्व कप जीती है। खिताबी मुकाबले में उसने पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को 4-2 से मात दी। अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में कप्तान मेसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
अर्जेंटीना के लिए खेलना जारी रखेंगे
अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद मेसी ने कहा, मैं इस ट्रॉफी के साथ अपना करियर समाप्त करना चाहता था। इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता। इस तरह से करियर समाप्त करना प्रभावशाली है। इसके बाद और क्या? मेरे पास अंत में एक कोपा अमेरिका और एक विश्व कप है। लियोनेल मेसी ने आगे कहा, मैं फुटबॉल से प्यार करता हूं। मैं राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का आनंद लेता हू्ं। विश्व कप चैंपियन होने के बावजूद अभी मैं कुछ और मैच अर्जेंटीना के लिए खेलना चाहता हूं। उनकी इस बात से स्पष्ट हो गया कि कैप नंबर 172वीं उनकी आखिरी नहीं थी.
मेसी ने दागे दो गोल
फ्रांस के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में मेसी का मैजिक बरकरार रहा। अर्जेटीना को चैंपियन बनाने में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई। वह खिताबी मुकाबले में अपनी टीम के लिए नायक साबित हुए. उन्होंने फाइनल में 2 गोल दागे. सबसे पहले 23वें मिनट में गोल करके उन्होंने टीम को बढ़त दिलाई. इस दौरान डी. मारिया ने 36वें मिनट में गोल कर बढ़त मजबूत की. फिर एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर 108वें मिनट में मेसी दूसरा और मैच का तीसरा गोल दागा. हालांकि फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने अकेले दम संर्घष किया और उन्होंने 3 गोल किए. मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा. जर्सी नंबर 10 मेसी ने फिर गोल दागा. हालांकि पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना विपक्षी फ्रांस पर भारी पड़ा. इस तरह मेसी ने अर्जेंटीना को तीसरी बार विश्व चैंपियन बना दिया.
यह भी पढ़ें:
Watch: अर्जेंटीना की जीत पर ब्यूनोस आयर्स से लेकर दुनियाभर में जश्न, नाचते-गाते और झूमते रहे फैंस