WATCH: वर्ल्ड कप से बाहर हुई उरुग्वे तो फूट-फूट कर रोए लुईस सुआरेज, दक्षिण कोरिया के एक गोल ने बदल दिया था पूरा समीकरण
FIFA WC 2022: ग्रुप-एच से पुर्तगाल पहले ही राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुकी थी. घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया के बीच नॉक आउट स्टेज में पहुंचने की होड़ थी. यहां उरुग्वे और घाना को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
Uruguay vs Ghana: फीफा वर्ल्ड कप 2022 से दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे (Uruguay) के बाहर होने के बाद लुईस सुआरेज (Luis Suarez) फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए. उनकी आंखों से आंसू थम तक नहीं पा रहे थे. 35 वर्षीय सुआरेज का संभवतः यह आखिरी वर्ल्ड कप था. वह अपनी टीम को आगे ले जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका.
उरुग्वे को वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए घाना के खिलाफ जीत की दरकार थी. उसने ऐसा किया भी. उरुग्वे ने घाना को 2-0 से शिकस्त दी. वह राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की दहलीज पर ही खड़ी थी कि दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ स्टॉपेज टाइम में गोल कर उरुग्वे का गेम बिगाड़ दिया.
दरअसल, उरुग्वे की राउंड ऑफ-16 में एंट्री इस बात पर निर्भर कर रही थी कि दक्षिण कोरिया की टीम पुर्तगाल के खिलाफ मैच न जीते. और अगर कोरिया मैच जीत भी जाए तो उरुग्वे की टीम घाना के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीते लेकिन यह दोनों समीकरण आखिरी में बिगड़ गए.
View this post on Instagram
एक वक्त राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की दहलीज़ पर खड़ी थी उरुग्वे
ग्रुप-एच के दोनों मैच साथ-साथ चल रहे थे. उरुग्वे ने पहले हाफ में ही घाना पर 2-0 की लीड बना ली थी. उधर पुर्तगाल की टीम ने भी दक्षिण कोरिया पर बढ़त ले ली थी. ऐसे में उरुग्वे राउंड ऑफ-16 में पहुंचती नजर आ रही थी. दूसरे हाफ में कोरिया ने जब पुर्तगाल के खिलाफ बराबरी का गोल दागा तब भी पॉइंट्स के आधार पर उरुग्वे ही टॉप-2 पर काबिज थी. लेकिन 90 मिनट पूरे होने के बाद स्टॉपेज टाइम में कोरिया के ह्वांग हिचन के गोल ने इस ग्रुप का पूरा समीकरण बदल दिया. इस गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
Group H, you were a fun one! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
उरुग्वे की टीम अगर घाना के खिलाफ एक और गोल कर देती तो वह फिर से टॉप-2 में पहुंच जाती लेकिन आखिरी पलों में उरुग्वे के फॉरवर्ड्स घाना के डिफेंस को भेद नहीं सके और इसी कारण दक्षिण कोरिया को अगले राउंड में एंट्री मिल गई और उरुग्वे को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. बता दें कि अगर घाना की टीम उरुग्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती तो कोरिया कि जगह वह भी राउंड ऑफ-16 में पहुंच सकती थी.
स्टॉपेज टाइम में कोरिया के गोल ने उरुग्वे के खिलाड़ियों को कर दिया था हताश
जब दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ गोल दागा, तो उरुग्वे के खेमे में खलबली मच गई. लुईस सुआरेज समेत सभी उरुग्वे के प्लेयर हताश नजर आए. इस दौरान उरुग्वे के कोच और खिलाड़ी अपनी टीम को एक गोल और करने के लिए प्रोत्साहित करने लगे. उरुग्वे ने इसके लिए लगातार कोशिश भी की लेकिन वह घाना के खिलाफ एक और गोल नहीं कर सके. मैच जैसे ही खत्म हुआ तो सुआरेज रोते हुए डग आउट से जाते हुए दिखाई दिए.
Nah, man. I can’t watch Luis Suárez like this.
— Sara 🦋 (@SaraFCBi) December 2, 2022
This HURTS 💔 pic.twitter.com/HoI2megSs5
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर