EPL: मैनचेस्टर सिटी ने 8वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब, लगातार चौथी ट्रॉफी अपने नाम कर रचा इतिहास
Manchester City: मैनचेस्टर सिटी ने 8वीं बार इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता. टीम लगातार चौथी बार टूर्नामेंट में चैंपियन बनी. इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने इतिहास रच दिया.
![EPL: मैनचेस्टर सिटी ने 8वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब, लगातार चौथी ट्रॉफी अपने नाम कर रचा इतिहास Manchester City script history by wining 4th consecutive and over all 8th English premier league title EPL: मैनचेस्टर सिटी ने 8वीं बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब, लगातार चौथी ट्रॉफी अपने नाम कर रचा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/0dfd332acfc792c13bd04a910cdc1a1e1716271607653582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manchester City Won English Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग 2023-24 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. टीम ने 8वीं बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. लेकिन उससे भी ऐतिसाहिस बात यह रही कि टीम ने लगातार चौथी बार इंग्लिश लीग की ट्रॉफी अपने नाम की और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. लगातार चौथा खिताब जीतने के लिए मैनचेस्टर सिटी ने फाइनल में वेस्ट हैम को शिकस्त दी.
टीम ने खिताबी मुकाबले में आक्राम रवैया अपनाया, जिसके चलते उन्हें जीत मिली. मैनचेस्टर सिटी की टीम अपने आक्राम अंदाज़ के लिए जानी जाती है. टीम ने फाइनल में 3-1 से जीत अपने नाम की. फिल फोडेन ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
फिल फोडेन ने 20 मिनट के अंदर ही मैनचेस्टर के लिए 2 गोल दाग दिए थे, जिससे टीम को अच्छी बढ़त मिली थी. फिर वेस्ट हैम के मोहम्मद कुदुस ने 1 गोल करके टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की. लेकिन मोहम्मद कुदुस के अलावा वेस्ट हैम का कोई भी दूसरा खिलाड़ी गोल नहीं कर सका.
मैनचेस्टर पहले से ही आगे चल रही थी कि रोड्री ने एक और गोल करके टीम को 3-1 की बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद वेस्ट हैम सिर्फ बैकफुट पर दिखाई दी और टीम दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सकी.
पिछले सात सीज़न में सिर्फ एक बार खिताब से चूकी मैनचेस्टर सिटी
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पिछले 7 सीज़न में मैनचेस्टर सिटी ने 6 बार खिताब अपने नाम किया है. टीम 2017-18 से लेकर 2023-24 के सीज़न तक सिर्फ एक बार 2019-20 में खिताब जीतने से चूकी थी, जब लिवरपूल ने बाज़ी मारी थी.
हालांकि आठ खिताब जीतने वाली मैनचेस्टर सिटी टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम हैं. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड है, जिन्होंने अब तक 13 खिताब अपने नाम किए हैं. लेकिन पिछले कुछ सीज़न से मैनचेस्टर यूनाइटेड दबदबा कमज़ोर दिखा है.
ये भी पढ़ें...
टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में MS Dhoni का रोल अहम! अब स्टीफन फ्लेमिंग को मनाएंगे माही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)