Cristiano Ronaldo News: रोनाल्डो के धोखे वाले बयान के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उठा सकता है कड़ा कदम, जानें क्लब ने क्या कहा
Manchester United News: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ एक्शन ले सकता है. रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि क्लब ने उन्हें धोखा देने वाला था.
![Cristiano Ronaldo News: रोनाल्डो के धोखे वाले बयान के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उठा सकता है कड़ा कदम, जानें क्लब ने क्या कहा manchester united will take action against cristiano ronaldo after his interview Cristiano Ronaldo News: रोनाल्डो के धोखे वाले बयान के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उठा सकता है कड़ा कदम, जानें क्लब ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/70126f63bf0f182ac557cfe376590f891668782769724344_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cristiano Ronaldo Manchester United News: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साक्षात्कार के जवाब में उचित कदम उठाए हैं. यह बयान कुछ प्रकाशनों द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आया है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड रोनाल्डो को सस्पेंड करने के लिए तैयार था और उस साक्षात्कार के बाद कानूनी सलाह ले रहा था.
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शुक्रवार को एक नया बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि क्लब पूरी तरह से स्थापित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया पर विचार करेगा और इन मुद्दों पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा. क्लब ने कहा, "मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आज सुबह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हालिया मीडिया साक्षात्कार के जवाब में उचित कदम उठाए हैं. हम इस प्रक्रिया के निष्कर्ष तक पहुंचने तक आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे."
इससे पहले, स्टार फुटबॉलर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक विस्फोटक साक्षात्कार दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें टीम से बाहर करने की कोशिश करने के लिए क्लब द्वारा 'धोखा' दिया गया है. अपने साक्षात्कार में, पुर्तगाली स्टार ने यह भी कहा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रबंधक एरिक टेन हैग के लिए उनके मन में 'कोई सम्मान नहीं है' क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं.
गौरतलतब है कि रोनाल्डो विश्व के टॉप फुटबॉल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं और उनका अब तक का करियर बेहतरीन रहा है. रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 2003 से 2018 तक 196 मैच खेले और इस दौरान 84 गोल दागे. इसके बाद वे 2021 से अब तक 40 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 19 गोल किए. रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए 292 मुकाबले खेल चुके हैं. इस टीम के लिए उन्होंने 311 गोल किए हैं. वे अपनी नेशनल टीम पुर्तगाल के लिए बी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम के पास नहीं मिलेगी बियर, कतर ने बदली शराब नीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)