Messi's FIFA Record: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आखिरकार अर्जेंटीना ने अपना पहला मैच जीत लिया है. करो या मरो के मुकाबले में अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हरा दिया. इस मैच में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और एंजो फर्नांडेज ने गोल दागे. मेक्सिको के खिलाफ गोल करते ही मेसी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, मेसी ने अर्जेंटीना के पूर्व महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना के 8 वर्ल्ड कप गोल की बराबरी कर ली है.
मेसी ने मैराडोना की बराबरी की
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने मेक्सिको के खिलाफ गोल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, उन्होंने महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मेसी ने मेक्सिको के खिलाफ अपना 21वां वर्ल्ड कप मुकाबला खेला वहीं मैराडोना ने भी अर्जेंटीना के लिए 21 वर्ल्ड कप मुकाबला खेला था. वहीं वर्ल्ड कप में गोल के लिहाज से भी उन्होंने मैराडोना की बराबरी कर ली है. दरअसल मेसी ने मेक्सिको के खिलाफ अपना 8वां वर्ल्ड कप गोल किया. इससे पहले मैराडोना वर्ल्ड कप में 8 गोल अर्जेंटीना के लिए कर चुके थे.
मेक्सिको के खिलाफ किया गोल
मेक्सिको के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के करो या मरो के मुकाबले मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मैच में मेसी ने एक गोल किया. उनहोंने मैच के दूसरे हाफ के 64वें मिनट में लंबी दूरी से गोल किया. यह इस साल मेसी का अर्जेंटीना के लिए 13वां गोल था.
मेसी ने इस मुकाबले में और कोई गोल नहीं किया पर टीम को अगले और दूसरे गोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के 87वें मिनट में अपने अनुभव का परिचय देते हुए ऐसा मौका बनाया जिससे उनके साथी खिलाड़ी एन्जो फर्नाडेंज ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त बना ली और इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: