(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PSG vs Riyadh All Star XI: रोनाल्डो ने दागे दो गोल लेकिन हार गई रियाद ऑल स्टार, मेसी की PSG ने 5-4 से जीता मैच
Messi and Ronaldo: रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद एसटी-11 के बीच हुए मुकाबले में फुटबॉल के दो दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने थे. यहां मेसी की टीम ने बाजी मार ली.
PSG vs Riyadh ST XI: रियाद में गुरुवार को पेरिस सेंटर जर्मेन (PSG) और रियाद ऑल स्टार XI (Riyadh ST XI) के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर गोलों की बरसात हुई. यहां मेसी, रोनाल्डो और एमबापे ने गोल दागे. रोनाल्डो ने यहां दो गोल दागे लेकिन उनकी टीम रियाद ऑल स्टार को जीत हासिल नहीं हो सकी. यह मुकाबला लियोनल मेसी की टीम PSG के पक्ष में गया. PSG ने यह मैच 5-4 से जीता.
इस मुकाबले को देखने के लिए रियाद का स्टेडियम हाउसफुल था. मेसी और रोनाल्डो को आमने-सामने देखने के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर था. स्टेडियम में जब इन दोनों दिग्गजों की एंट्री हुई तो माहौल देखने लायक था. फैंस का मज़ा तब और दोगुना हो गया जब इन बड़े खिलाड़ियों ने बैक टू बैक गोल किए.
मेसी ने की शुरुआत, रोनाल्डो ने दागे दो गोल
लियोनल मेसी ने मैच के शुरुआती तीन मिनट के अंदर ही PSG को लीड दिला दी. इसके बाद रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल कर रियाद ऑल-स्टार को बराबरी पर ला दिया. यहां मारक्विन्होस ने 43वें मिनट में गोल कर PSG को फिर आगे कर दिया लेकिन रोनाल्डो ने हॉफ टाइम के ठीक पहले (45+6) गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया.
रोमांचक रहा मुकाबला
पहले हाफ में ही PSG के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देखना पड़ा. ऐसे में PSG की टीम पूरे वक्त 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही. हालांकि इसके बावजूद वह अटैक करने में पीछे नहीं रही. 53वें मिनट में ही सर्जियो रेमोस ने गोल कर PSG को आगे कर दिया लेकिन तीन मिनट बाद जेंग ने गोल कर फिर से मैच को बराबरी पर ला दिया. यहां से 60वें मिनट में किलियन एमबापे और 78वें मिनट में एकीटीके ने गोल कर PSG को 5-3 की लीड दिला दी. इंजरी टाइम में तालिस्का ने रियाद की ओर से गोल जरूर किया लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बदला. रियाद ऑल स्टार को यह मैच 4-5 से गंवाना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
WFI Controversy: 6 बार के सांसद और 11 साल से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, जानिए कौन है बृजभूषण सिंह?