(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: गोल डिफरेंस में पोलैंड से पिछड़ गई मैक्सिको, सऊदी अरब पर जीत के बावजूद होना पड़ा बाहर
Mexico vs Saudi arabia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार रात को मैक्सिको ने सऊदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी. हालांकि वह राउंड ऑफ-16 में जगह नहीं बना पाई.
FIFA WC Round of 16: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मैक्सिको (Mexico) का सफर खत्म हो गया है. बुधवार रात को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के खिलाफ जीत के बावजूद यह टीम राउंड ऑफ-16 (Round of 16) में जगह नहीं बना पाई. वह महज एक गोल के अंतर से पोलैंड से पिछड़ गई. ग्रुप-सी में अर्जेंटीना (6) ने टॉप पर रहकर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया. पोलैंड (4) दूसरे नंबर पर रही. मैक्सिको के खाते में भी 4 अंक थे लेकिन वह गोल डिफरेंस (-1) के कारण अगले राउंड से चूक गई.
ग्रुप-सी में मैक्सिको ने सऊदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी. अगर यह जीत का अंतर 3-1 हो जाता तो पोलैंड की जगह मैक्सिको को राउंड ऑफ-16 की टिकट मिल जाती. मैक्सिको की टीम ने सऊदी अरब पर बड़ी जीत के लिए दमदार खेल भी दिखाया. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी.
पूरी तरह हावी रही मैक्सिको
मैक्सिकन खिलाड़ियों ने 55% समय तक बॉल अपने पास रखी. वहीं, सऊदी अरब के पास केवल 29% बाल पजेशन रहा. मैक्सिको ने कुल 25 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें से 10 टारगेट पर रहे. उधर, सऊदी की टीम 10 अटेम्प्ट किए जिनमें महज 2 टारगेट पर रह सके. कॉर्नर्स हासिल करने में भी मैक्सिको की टीम (8) सऊदी अरब (1) से कहीं ज्यादा आगे रही.
Mexico win but it is not quite enough! @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
मैक्सिको ने मैच की शुरुआत से ही सऊदी अरब की डिफेंस लाइन में खलबली मचाकर रखी. पहले हाफ में ही कई ताबड़तोड़ हमले हुए. हालांकि फर्स्ट हाफ गोलरहित रहा. दूसरे हाफ में यह हमले और तेज हुए. यहां मैक्सिको ने 47वें और 52वें मिनट में बैक टू बैक गोल कर अगले राउंड के लिए अपनी उम्मीदों को मजबूत कर दिया. हालांकि वह तीसरा गोल नहीं कर सकी और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
मैक्सिको के लिए लुईस चावेज़ और हेनरी मार्टिन ने गोल दागे. उधर, सऊदी अरब के लिए सलेम अलदावसारी ने स्टॉपेज टाइम (90+5) में गोल किया. मैक्सिको की टीम वर्ल्ड कप से बाहर जरूर हुई लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैंस ने अपने खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.
रोचक थी ग्रुप-सी की जंग
ग्रुप-सी में राउंड ऑफ-16 की जंग काफी रोचक थी. यहां सऊदी अरब के पास भी मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंचने का मौका था. उधर, अगर अर्जेंटीना की टीम पोलैंड से हार जाती तो मैक्सिको को आसानी से राउंड ऑफ-16 में जगह मिल जाती और अर्जेंटीना बाहर हो जाती. वहीं अगर अर्जेंटीना पोलैंड के खिलाफ एकाध गोल और कर देती व मैक्सिको की टीम स्टॉपेज टाइम में सऊदी अरब को गोल करने से रोक देती तब भी समीकरण बदल जाते और पोलैंड की जगह मैक्सिको को अगले राउंड की टिकट मिल जाती.
Group C kept us on the edge of our seats! #ARG and #POL are heading to the last 16.
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
यह भी पढ़ें...