Achraf Hakimi: पेरिस सेंट जर्मेन यानी पीएसजी और मोनैक के डिफेंडर अशरफ हकीमी पर बलात्कार का आरोप लगा है, जो फ्रांस में आपराधिक जांच का विषय बन गया है और पूरी दुनिया की सुर्खियां बटौर रहा है. उनके वकील के अनुसार मोरक्को के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीमी ने स्पष्ट रूप से आरोप से इनकार किया है.
नानटेरे अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, हकीमी को पुलिस की निगरानी में रखा गया है और उसे कथित तौर पर पीड़ित से संपर्क करने की अनुमति नहीं है. फ्रांस के न्यूज पेपर ले पेरिसियन के अनुसार, 24 वर्षीय एक महिला ने पिछले रविवार को हकीमी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि उसके साथ बलात्कार किया गया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अरब टीम
हाल ही में हुए फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार अरब की कोई टीम यानी मोरक्को ने फाइनल-4 में अपनी जगह बनाई थी और उस टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक अशरफ हकीमी थे, जिनपर इस वक्त बलात्कार के गंभीर आरोप लगे हैं. आपको बता दें कि फ्रांसीसी कानून के अनुसार, आरोप लगाया जाना इस बात की गारंटी नहीं देता है कि मामले की सुनवाई होगी.
अभियोजन कार्यालय के अनुसार, मोरक्कन के इस इंटरनेशनल स्टार को पुलिस निगरानी में रखा गया है और फिलहाल कथित पीड़ितों से उन्हें मिलने को भी मना किया गया है. अभियोजकों ने कहा कि अशरफ हकीमी पर फ्रांस से बाहर जाने की मनाही नहीं है. वह फ्रांसीसी क्षेत्र छोड़ने के लिए स्वतंत्र है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फुटबॉल वर्ल्ड कप में कमाल करने वाला यह खिलाड़ी शनिवार को नांतेस के खिलाफ अपने क्लब के लीग मैच के लिए उपलब्ध रह सकता है. फुटबॉल के 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बीते सोमवार को पेरिस में फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह में भाग लिया, जहां उन्हें 2022 FIFPRO वर्ल्ड XI में नामित किया गया. उन्होंने इस साल मोरक्को को विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब उनके ऊपर लगे आरोपों पर भी पूरी दुनिया की नजर है.