Morocco vs Belgium Match Report: रविवार को फुटबॉल विश्व कप में बड़ा उलटफेर हुआ. दरअसल, मोरक्को ने बेल्जियम की टीम को 2-0 से हरा दिया है. फीफा रैंकिंग में बेल्जियम की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है, जबकि मोरक्को की टीम 22वें नंबर पर है, लेकिन इस मैच में मोरक्को ने बेल्जियम की टीम को 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. फुटबॉल विश्व कप में यह मोरक्को की पहली जीत है. इससे पहले मोरक्को का पहला मैच क्रोएशिया के खिलाफ बराबरी पर छूटा था. जबकि बेल्जियम ने अपने पहले मैच में कनाडा को 1-0 से हराया था.


मोरक्को के लिए अब्देलहमीद साबिरी ने किया पहला गोल


इस मैच का पहला गोल मोरक्को की टीम ने किया. मोरक्को की टीम ने 73वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली. मोरक्को के लिए यह गोल अब्देलहमीद साबिरी ने किया. दरअसल, अब्देलहमीद साबिरी ने 73वें मिनट फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल कर दिया. वहीं, यह डायरेक्ट फ्री किक पर इस विश्व कप का पहला गोल है. इससे पहले 70 मिनट तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी. बेल्जियम की टीम में ईडेन हेजार्ज, थोरगन हेजार्ड, केविन डी ब्रुईन जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके


बेल्जियम की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-


थिबाउट कोर्त्वा (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हजार्ड, केविन डी ब्रुइन, ईडन हजार्ड (कप्तान), मिची बत्सुआई


मोरक्को की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-


यासिन बूनौ (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022: कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से दी करारी शिकस्त, 8 साल बाद मिली जीत, जानिए अहम फैक्ट्स


FIFA World Cup 2022: कोस्टा रिका ने 8 साल बाद जीता विश्व कप मैच, जापान को 0-1 से हराया