FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में रविवार को मोरक्को और बेल्जियम (Belgium vs Morocco) के बीच हुए मुकाबले के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. यह तस्वीर मोरक्को के स्टार डिफेंडर अशरफ हकीमी (Achraf Hakimi) की है, जिसमें वह अपनी मां का सिर चूमते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में उनकी मां भी उन्हें दुलार करती नजर आ रही हैं.
रविवार को हुए मैच में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से पटखनी दी थी. वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम के लिए फीफा रैंकिंग के 22वें नंबर की टीम से हारना एक बड़ा उलटफेर था. इस जीत के बाद एक और जहां मोरक्को के फैंस स्टेडियम में झूम रहे थे. तभी इस टीम के दिग्गज डिफेंडर हकीमी अपनी मां के पास जाकर इस जीत का जश्न मना रहे थे.
मां घर-घर जाकर करती थी सफाई का काम
हकीमी एक बेहद गरीब परिवार से रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां घरों में जाकर साफ-सफाई का काम करती थी. उनके पिता भी सड़क किनारे दुकान लगाकर सामान बेचते थे. हकीमी ने बताया था कि वह एक मामूली परिवार से थे, जहां जिंदगी की गाड़ी चलाते रहने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था. हकीमी ने उस इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अब उनके (माता-पिता) के लिए लड़ता हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत त्याग किया है. उन्होंने मेरे सफल होने के लिए मेरे भाइयों को कई चीजों से वंचित रखा.'
PSG से खेलते हैं हकीमी
24 वर्षीय हकीमी वर्तमान में पेरिस सेंट जर्मन की ओर से खेलते हैं. इससे पहले वह रियल मैड्रिड, बोरसिया डार्टमंड और इंटर मिलान से भी खेल चुके हैं. 2017 से वह प्रोफेशनल फुटबॉल खेल रहे हैं. मोरक्को के लिए उन्होंने 2016 में डेब्यू किया था.
स्पेन में हुआ था जन्म
हकीमी के माता-पिता मोरक्को से हैं. लेकिन वह सालों पहले स्पेन आ चुके थे. हकीमी की जन्म स्पेन में ही हुआ. हकीमी बचपन से ही फुटबॉल के लिए पागल थे. 8 साल की उम्र में वह रियल मैड्रिड क्लब के युथ सेट-अप से जुड़ चुके थे. उनके पास स्पेन की ओर से भी इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका था लेकिन उन्होंने मोरक्को को चुना.
हकीमी ने एक स्पेनिश एक्ट्रेस हिबा अबॉक से शादी की है. वह दो बच्चों के पिता भी हैं.
यह भी पढ़ें...