Netherlands vs USA Match Report: शनिवार को फुटबॉल विश्व कप 2022 का पहला नॉकआउट मैच खेला गया. इस प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के सामने अमेरिका की टीम थी. इस मैच में नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया. बहरहाल, अमेरिका के खिलाफ इस जीत के बाद नीदरलैंड्स की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. अब क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स का मैच अर्जेंटीना या ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, नीदरलैंड्स फीफा वर्ल्ड कप 2014 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. दरअसल, नीदरलैंड्स की टीम साल 2018 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
नीदरलैंड्स के मेम्फिस डिपाय ने किया पहला गोल
वहीं, इस मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 3-1 से हराया. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. जबकि अमेरिका का क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. इससे पहले अमेरिकी टीम फीफा वर्ल्ड कप 2002 में अंतिम-8 में पहुंची थी. इस मैच का पहला गोल नीदरलैंड्स के मेम्फिस डिपाय ने किया. मेम्फिस डिपाय ने यह गोल 10वें मिनट में किया. इसके बाद डेली ब्लिंड ने दूसरा गोल किया. उन्होंने यह हाफ टाइम से पहले किया. इस तरह नीदरलैंड्स की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई. हाजी राइट ने अमेरिका के लिए पहला गोल दागा. उन्होंने यह गोल 76वें मिनट में किया. हालांकि, इसके महज पांच मिनट बाद डेन्जेल डम्फ्रिज ने गोलकर नीदरलैंड्स की बढ़त को 3-1 कर दिया.
नीदरलैंड्स की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर) ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, कोडी गैक्पो, मेम्फिस डिपाय
अमेरिका की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, वॉकर जिम्मरमैन, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, टायलर एडम्स, वेस्टन मैककेनी, यूनुस मुसाह, टिम वेह, जीसस फरेरा, क्रिश्चियन पुलिसिच
ये भी पढ़ें-
Video: फुटबॉल फैन ने कागज की बनी प्लेन से किया गोल, स्टेडियम में दौड़ी खुशी की लहर
Video: कतर में दिखा नेमार का हमशक्ल, सेल्फी लेने के लिए फैंस की लगी कतार