FIFA World Cup: क्या आज राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर पाएगी नीदरलैंड्स? जानिए अब तक किन टीमों ने बनाई जगह
FIFA World Cup 2022: आज 29 नवंबर को नीदरलैंड्स और कतर के बीच मैच खेला जाएगा. मैच में जीत हासिल करके नीदरलैंड्स राउंड ऑफ-16 में जाने वाली चौथी टीम बन सकती है.
![FIFA World Cup: क्या आज राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर पाएगी नीदरलैंड्स? जानिए अब तक किन टीमों ने बनाई जगह Netherlands Qatar third match FIFA World Cup 2022 by wining this match Netherlands can qualify for next round FIFA World Cup: क्या आज राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर पाएगी नीदरलैंड्स? जानिए अब तक किन टीमों ने बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/85416d4f000d3642686a1fe58b9e2cae1669689551273582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज 29 नवंबर को नीदरलैंड्स और मेज़बान कतर अपने-अपने तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप-ए की एक टीम यानी नीदरलैंड्स पहले नंबर पर मौजूद है, वहीं, दूसरी टीम कतर ग्रुप में आखिरी स्थान नंबर चार पर मौजूद है. कतर के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में नीदरलैंड्स जीत हासिल करके राउड ऑफ-16 में जगह बना लेगी.
एक तरफ नीदरैलंड्स राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने की ओर देख रही है, वहीं मेज़बान कतर अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. टीम ने अपना ओपनिंग मैच इक्वाडोर के खिलाफ 2-0 से गंवाया था. इसके बाद टीम ने अपना अगला मैच सेनेगल के खिलाफ 1-3 से हार गई थी.
कतर अब तक इस विश्व कप में प्वाइंट्स का खाता नहीं खोल पाई है. आज के मैच में कतर से प्वाइंट्स खाता खोलने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, इस मैच में नीदरलैंड्स की जीत की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. अब देखना होगा कि यह मैच किस ओर जाता है.
इन टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह
अब तक कुल तीन टीमें राउंड ऑफ-16 यानी अगले राउंड में जगह बना चुकी हैं. अगले राउंड में 32 में से कुल 16 टीमें जाएंगी. इसमें ग्रुप-डी की फ्रांस राउंड-ऑफ 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी. टीम ने 26 नवंबर को दूसरी जीत हासिल करते ही यह स्थान पक्का कर लिया था. इसके बाद ग्रुप-जी की टीम ब्राज़ील राउंड ऑफ-16 में स्थान प्राप्त करने वाली दूसरी टीम बनी.
वहीं, ग्रुप-एच में मौजूद पुर्तगाल ने भारतीय समयनुसार 29 नंवबर यानी आज देर रात 12:30 बजे खेले गए मैच में उरुग्वे को 2-0 से हराकर राउंड ऑफ-16 में अपना स्थान कामय किया. पुर्तागला अब इस विश्व में अगले राउंड में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)