Neymar Jr: नेमार जूनियर ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने
Neymar Broke Pele’s Record: नेमार जूनियर दिग्गज पेले के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.
![Neymar Jr: नेमार जूनियर ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने Neymar becomes the highest goal scorer for Brazil after breaking legend Pele’s record FIFA world cup 2026 qualifiers Brazil vs Bolivia Neymar Jr: नेमार जूनियर ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़ ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/f59bbabcd8d9087f5d463c5d10f624561694229529930582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Highest Goal Scorer For Brazil: ब्राज़ील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर ने बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. नेमार ने ब्राज़ील के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने के मामले में पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ दिया है. नेमार ने बोलीविया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इस करानामें को अंजाम दिया.
उन्होंने बोलीविया के खिलाफ मैच के ज़रिए ब्राज़ील के लिए 78वां गोल दागा, जिसके साथ उन्होंने दिग्गज पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेमार ने बोलीविया के खिलाफ मैच में 61वें मिनट पर ऐतिहासिक गोल किया, जो ब्राज़ील के लिए मैच में चौथा गोल था. वहीं मैच के 17वें मिनट में नेमार ने एक पेनल्टी मिस कर दी थी, जिसे बोलीविया के गोलकीपर बिली विस्कारा ने बचा लिया था. इस पेनल्टी के साथ वो पहले ही पेले के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते थे.
बाज़ील के लिए अब तक सिर्फ नेमार जूनियर और दिग्गज पेले ने ही 70 गोल का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है. वहीं अब नेमार ने पेले के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि नेमार ने इंजरी से वापसी के बाद ये बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्हें इसी साल साल फरवरी में एंड़ी में इंजरी हुई थी. नेमार इससे पहले 2022 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में ही ब्राज़ील के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
बोलीविया के खिलाफ 5-1 से मैच जीती ब्राज़ील
गौरलतब है कि ब्राज़ील और बोलीविया के बीच खेले गए मैच में ब्राज़ील ने 5-1 से जीत अपने नाम की. मैच में नेमार ने एक नहीं बल्कि 2 गोल किए. अब उनके नाम 79 अंतर्राष्ट्रीय गोल दर्ज हो चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मैच में एक असिस्ट भी किया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)