FIFA WC 2022: 'माराडोना मुस्करा रहे हैं', अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर ब्राजीली लीजेंड पेले ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Pele's Social Media Post: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर लिखा है कि यह देखकर डिएगो माराडोना मुस्करा रहे हैं.
Pele on FIFA WC 2022: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले (Pele) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC 2022 Final) मुकाबले के बाद एक खास पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुई रोमांचक भिड़ंत को फुटबॉल की जीत बताते हुए मेसी और एमबापे का खास जिक्र किया. पेले ने इस वर्ल्ड कप में मोरक्को के प्रदर्शन की भी तारीफ की. आखिरी में उन्होंने अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर लिखा कि यह देखकर माराडोना मुस्करा रहे हैं.
पेले ने लिखा, 'हमेशा की तरह आज भी फुटबाल ने आकर्षक अंदाज में अपनी कहानी बताना जारी रखा. मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता, जिसके वह योग्य भी थे. माय डियर एमबापे के फाइनल में चार गोल हो गए. हमारे खेल के भविष्य के लिए इस तरह के खेल को देखना एक उपहार की तरह था. मैं यहां मोरक्को को उनके अविश्वसनीय अभियान के लिए बधाई देना भी नहीं भूलूंगा. अफ्रीका को चमकते देखना शानदार रहा. बधाई हो अर्जेंटीना! निश्चित तौर पर डिएगो अब मुस्कुरा रहे हैं.'
View this post on Instagram
36 साल बाद अर्जेंटीना को मिली वर्ल्ड कप ट्रॉफी
अर्जेंटीना ने अब तक कुल 6 बार वर्ल्ड कप फाइनल खेले. इनमें वह तीन बार चैंपियन रही. फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले 1986 में अर्जेंटीना चैंपियन बनी थी. अब 36 साल बाद उसके हिस्से यह ट्रॉफी आई है. कतर में हुए इस वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया. बता दें कि इस मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था. अतिरिक्त समय में मुकाबला 3-3 से बराबरी पर खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें...
Watch: अर्जेंटीना की जीत पर ब्यूनोस आयर्स से लेकर दुनियाभर में जश्न, नाचते-गाते और झूमते रहे फैंस