Poland vs Saudi Arabia Stats: फीफा वर्ल्ड कप में पोलैंड और सऊदी अरब का मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एजुकेशन सिटी स्टेडियम अल रयान में खेला जाएगा. दरअसल, पोलैंड और सऊदी अरब की टीमें तकरीबन 16 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी. इससे पहले दोनों टीमें पिछली बार मार्च 2006 में आमने-सामने हुई थी. उस मैच में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-1 से हराया था. इसके अलावा किसी एशियाई देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में यह पोलैंड का महज तीसरा मैच होगा.


ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकार्ड


इससे पहले पोलैंड फीफा वर्ल्ड कप 2002 में साउथ कोरिया जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2018 में जापान के खिलाफ खेल चुकी है. पोलैंड को साउथ कोरिया के खिलाफ मैच में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि साल 2018 में जापान को 1-0 से हराया. वहीं, सऊदी अरब की बात करें तो फीफा वर्ल्ड इतिहास में युरोपीय टीमों के साथ फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में 10 बार बिड़ चुकी हैं, लेकिन महज 1 बार जीत मिली है. जबकि 9 मैचों में सऊदी अरब को हार का सामना करना पड़ा है. सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप 1994 में बेल्जियम को 1-0 से हराया था. इसके बाद सऊदी अरब किसी युरोपीय टीम को फीफा वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है.


क्या कहते हैं आंकड़े


फीफा वर्ल्ड के पिछले 2 मैचों में सऊदी अरब को जीत मिली है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सऊदी अरब ने मिस्त्र को हराया था. जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया. पोलैंड फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 35 मैच खेल चुकी है, लेकिन 17 फीसदी मैचों में कोई गोल नहीं कर सकी है. दरअसल, यह आंकड़ा किसी भी टीम से ज्यादा है. इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेनटीना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.


ये भी पढ़ें-


FIFA WC 2022: आज जर्मनी और स्पेन समेत एक्शन में होंगी 8 टीमें, जानें टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स


FIFA World Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदा