WATCH: पुर्तगाल को भारी पड़ जाती गोलकीपर की लापरवाही, आखिरी मिनट में हुआ था यह दिलचस्प वाक़या
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में घाना के स्ट्राइकर इनाकी विलियम्स आखिरी मिनटों में बराबरी का गोल दागने से चूक गए.
Portugal vs Ghana FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार रात को हुए पुर्तगाल बनाम घाना (Portugal vs Ghana) मैच के आखिरी मिनट में एक दिलचस्प वाक़या हुआ. यहां 3-2 से आगे चल रही पुर्तगाल की टीम आखिरी मिनट में अपने गोलकीपर डिएगो कोस्टा की लापरवाही के कारण जीत से हाथ धो बैठ सकती थी.
दरअसल, इंजरी टाइम में घाना के फारवर्ड प्लेयर्स लगातार बराबरी का गोल दागने की कोशिश कर रहे थे. आखिरी मिनट में भी ऐसा ही एक प्रयास हुआ जो नाकाम रहा. इस प्रयास के बाद फुटबॉल पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा के हाथ में थी. पेनल्टी बॉक्स में उनके पीछे घाना के स्ट्राइकर इनाकी विलियम्स चुपचाप खड़े थे. डिएगो कोस्टा इस बात से अनजान थे और उन्होंने फुटबॉल को पेनल्टी बॉक्स में रख दिया. वह किक लेने ही वाले थे कि इनाकी विलियम्स ने उनके पीछे से तेज दौड़ लगाई और फुटबॉल के पास पहुंच गए.
Portugal goalkeeper asleep in the match pic.twitter.com/quYdSh1Afq
— Mr. Ehab (@mREarLBDMnKTeG4) November 24, 2022
यहां शॉट लगाने के लिए मुड़ने के चक्कर में वह फिसले और ठीक से किक नहीं लगा पाए. इतने में पुर्तगाल के बाकी डिफेंडर्स भी पेनल्टी बॉक्स में आ गए और धीरे-धीरे गोल पोस्ट की ओर बढ़ रही फुटबॉल को क्लीयर कर दिया. यहां अगर इनाकी विलियम्स का पैर नहीं फिसलता तो निश्चित तौर पर यह गोल हो जाता और मैच 3-3 से बराबरी पर खत्म होता. इस वाकिये के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक्सप्रेशंस देखने लायक थे.
… look how the Ghana player stalks the unsuspecting Portugal goalkeeper but fails, miserably, in his attempt of a sneak attack … a great plan poorly executed … E! pic.twitter.com/g9HtF5GRqq
— Elena Gonzalez (@egreadit) November 24, 2022
घाना ने दी दमदार टक्कर
आखिरी में यह मैच पुर्तगाल के नाम दर्ज हुआ. घाना को यहां 3-2 से शिकस्त खानी पड़ी. बता दें कि इस मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी 25 मिनट में दनादन 5 गोल आए थे. यहां घाना के प्लेयर्स ने आखिरी पलों तक पुर्तगाल को जबरदस्त टक्कर दी थी.
यह भी पढ़ें...