Portugal vs Ghana FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार रात को हुए पुर्तगाल बनाम घाना (Portugal vs Ghana) मैच के आखिरी मिनट में एक दिलचस्प वाक़या हुआ. यहां 3-2 से आगे चल रही पुर्तगाल की टीम आखिरी मिनट में अपने गोलकीपर डिएगो कोस्टा की लापरवाही के कारण जीत से हाथ धो बैठ सकती थी.


दरअसल, इंजरी टाइम में घाना के फारवर्ड प्लेयर्स लगातार बराबरी का गोल दागने की कोशिश कर रहे थे. आखिरी मिनट में भी ऐसा ही एक प्रयास हुआ जो नाकाम रहा. इस प्रयास के बाद फुटबॉल पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा के हाथ में थी. पेनल्टी बॉक्स में उनके पीछे घाना के स्ट्राइकर इनाकी विलियम्स चुपचाप खड़े थे. डिएगो कोस्टा इस बात से अनजान थे और उन्होंने फुटबॉल को पेनल्टी बॉक्स में रख दिया. वह किक लेने ही वाले थे कि इनाकी विलियम्स ने उनके पीछे से तेज दौड़ लगाई और फुटबॉल के पास पहुंच गए.






यहां शॉट लगाने के लिए मुड़ने के चक्कर में वह फिसले और ठीक से किक नहीं लगा पाए. इतने में पुर्तगाल के बाकी डिफेंडर्स भी पेनल्टी बॉक्स में आ गए और धीरे-धीरे गोल पोस्ट की ओर बढ़ रही फुटबॉल को क्लीयर कर दिया. यहां अगर इनाकी विलियम्स का पैर नहीं फिसलता तो निश्चित तौर पर यह गोल हो जाता और मैच 3-3 से बराबरी पर खत्म होता. इस वाकिये के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक्सप्रेशंस देखने लायक थे.






घाना ने दी दमदार टक्कर
आखिरी में यह मैच पुर्तगाल के नाम दर्ज हुआ. घाना को यहां 3-2 से शिकस्त खानी पड़ी. बता दें कि इस मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी 25 मिनट में दनादन 5 गोल आए थे. यहां घाना के प्लेयर्स ने आखिरी पलों तक पुर्तगाल को जबरदस्त टक्कर दी थी.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: स्पेन की दमदार शुरुआत, कोस्टारिका को 7-0 से रौंदा; 18 साल के गावी के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड