Portugal vs Ghana: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में गुरुवार रात को हुए पुर्तगाल बनाम घाना (Portugal vs Ghana) मैच में रेफरी का एक फैसला विवादों में आ गया है. यह फैसला पेनल्टी बॉक्स के अंदर घाना के फाउल से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण पुर्तगाल को स्पॉट किक मिली. इस स्पॉट किक पर रोनाल्डो ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी.
मैच के 62वें मिनट में रोनाल्डो घाना के पेनल्टी एरिया में घुस चुके थे. यहां उन्हें रोकने की जिम्मेदारी मोहम्मद सालिसु पर थी. सालिसु ने बॉल क्लियर करने के लिए अपना पैर आगे बढ़ाया, लेकिन उनका पैर रोनाल्डो के पैर से टकराने के बाद बॉल पर लगा. यहां रोनाल्डो गिर पड़े और रेफरी ने घाना के खिलाफ पुर्तगाल को पेनल्टी दे दी.
सालिसु ने इस फैसले का विरोध किया. घाना के बाकी खिलाड़ियों ने भी रेफरी से VAR की मदद लेने को कहा. लेकिन रेफरी ने घाना के खिलाड़ियों की मांग को खारिज करते हुए अपने फैसले के तहत पुर्तगाल को स्पॉट किक लेने के लिए कहा. यहां रोनाल्डो ने पेनल्टी ली और गोल कर दिया.
अब उठ रहे सवाल
मैच के बाद रेफरी के इस फैसले पर जमकर सवाल उठ रहे हैं. घाना के फैंस तो इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा उतार ही रहे हैं. उनके साथ ही कुछ एक्सपर्ट का भी यह मानना है कि यहां पेनल्टी नहीं दी जानी चाहिए थी. घाना के कोच ने भी मैच के बाद रेफरी पर गुस्सा उतारा. उन्होंने कहा, 'मैं निराश हूं. मुझे लगता है गलत फैसला हुआ. रोनाल्डो को दी गई पेनल्टी एक तरह से रेफरी का दिया हुआ गिफ्ट था. VAR सो रहा था.'
सोशल मीडिया पर भी फुटबॉल फैंस रेफरी के इस फैसले की जमकर आलोचना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि सालिसु का इरादा रोनाल्डो को गिराने का बिल्कुल नहीं था और यहां पेनल्टी जैसा फैसला देने की जरूरत नहीं थी. फैंस यह भी कह रहे हैं कि कम से कम रेफरी को VAR की मदद लेनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें...