UEFA Euro 2024 Qualifier: पुर्तगाल-लिकटेंस्टाइन के बीच होगा मुकाबला, जानिए भारत में कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
Portugal Vs Liechtenstein: यूएफा यूरो 2024 में पुर्तगाल की टीम अपने क्वालिफाइंग अभियान की शुरुआत लिकटेंस्टाइन के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी जो रोबेर्टो मार्टिनेज का कोच के तौर पर पहला मैच होगा.
Portugal Vs Liechtenstein: यूएफा यूरो 2024 में पुर्तगाल की टीम अपने क्वालिफाइंग अभियान की शुरुआत लिकटेंस्टाइन के खिलाफ होने वाले ग्रुप-जे के मुकाबले के साथ करेगी. इस मुकाबले के साथ रोबेर्टो मार्टिनेज कोच के तौर पर जहां अपना डेब्यू करेंगे वहीं टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी भी टीम का हिस्सा है. यह मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा. यह यूरोपियन चैंपियनशिप में पुर्तगाल की टीम के लिए एक नए युग के तौर पर देखा जा रहा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को दिए अपने बयान में कहा था कि वर्ल्ड कप के बाद से सारी चीजें संतुलित हैं. रोनाल्डो ने कहा कि मैने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपने परिवार से बात की और हम इस नतीजे पर पहुंचे यह इस तरीके से अंत नहीं किया जा सकता है. मैने काफी सीखा है और फिर से वापसी करने पर काफी खुश हूं. कोच ने मुझसे कहा कि उन्हें मेरी जरूरत है और मुझे भी लगा कि मैं टीम के लिए अभी काफी कुछ कर सकता हूं.
Cristiano Ronaldo, called up by Portugal new coach Roberto Martinez for the next UEFA qualifiers 🇵🇹 #Portugal
— Fabrizio Romano (@FabrizioRomano) March 17, 2023
“Cristiano Ronaldo is a very committed player. He can bring experience and is a very important figure for the team. I don't look at age”, Martinez says. pic.twitter.com/0Q9wVTUfUV
पुर्तगाल की टीम में डिएगो जोटा की वापसी देखने को मिली है जो फॉरवर्ड पर खेलते हैं और वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे. वहीं पुर्तगाल टीम के नए कोच मार्टिनेज ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका अनुभव टीम के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा.
कहां पर खेला जाएगा पुर्तगाल और लिकटेंस्टाइन के बीच मुकाबला
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो वैश्विक समय के अनुसार यह मुकाबला 23 मार्च जबकि भारत में 24 मार्च की रात को खेला जाएगा. यह मैच लिस्बन के ईस्टूडियो जोश अल्वालाडे के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारत में 24 मार्च को 1:15 AM पर शुरू होगा.
कब और कैसे देख सकेंगे इस मैच का सीधा प्रसारण
यूएफा यूरो 2024 के मैचों का भारत में प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है, जिसके बाद इस मैच का टीवी पर सोनी टेन नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा, वहीं मैच का ऑनलाइन प्रसारण सोनी लिव एप पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से पोलार्ड ने कोच नहीं बुलाने की अपील क्यों की है?