एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA WC 2022: लगातार दूसरा मैच हारा मेज़बान कतर, इस बार सेनेगल ने दी शिकस्त, जानें इस मैच के कुछ खास फैक्ट्स
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कतर ने सेनेगल के खिलाफ अपनी दूसरी हार झेली. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स.
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मेज़बान कतर लगातार अपना दूसरा मैच हार गया है. पहले मैच में इक्वाडोर ने कतर को शिकस्त दी थी, इस बार सेनेगल ने उन्हें धूल चटा दी. इस मैच में सेनेगल ने कतर के 3-1 से हराया है. दोनों के बीच यह मैच अल थुमामा स्टेडियम, दोहा में खेला गया था. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स.
- वर्ल्ड कप के संस्करण में कतर पहला ऐसा मेज़बान देश बन गया है, जिसने लगातार एक ही ग्रुप में दो हार का सामना किया हो.
- सेनेगल ने 2022 विश्व कप की अपनी पहली जीत हासिल की, इसका मतलब है कि उन्होंने अब फाइनल में अपने सभी तीन ग्रुप स्टेज भागीदारी में ठीक एक बार जीत हासिल की है (2002 बनाम फ्रांस, 2018 बनाम पोलैंड, 2022 बनाम कतर).
- सेनेगल ने वर्ल्ड कप के एक मैच में दूसरी बार तीन गोल किए हैं. इससे पहले उन्होंने 2002 में उरुग्वे के खिलाफ 3-3 से मैच ड्रॉ किया था. ऐसा पहली बार हुआ कि सेनेगल ने एक से अधिक गोल के अंतर से मैच जीता, जो फाइनल में उनका 10 वां मैच था.
- 2010 में दक्षिण अफ्रीका और 2018 में रूस (दोनों को उरुग्वे से 3-0 से हार मिली थी) के बाद एक ही ग्रुप स्टेज के खेल में तीन 3 गोल गंवाने वाला कतर तीसरा मेज़बान देश बन गया है.
- सेनेगल वर्ल्ड कप में मेज़बान देश को हराने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई; मेजबान टीम का सामना करने वाली अफ्रीकी टीम के पिछले सभी चार उदाहरणों में उन्हें कुल 12-2 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा था.
- बोलाये दिया का यह पहला गोल 240 मिनट के खेल में सेनेगल का पहला विश्व कप गोल था, क्योंकि मूसा वाग ने 2018 में जापान के खिलाफ गोल किया था. उसने फाइनल में एक भी गोल के बिना 31 शॉट्स के अपने रन को समाप्त कर दिया.
- 29 साल और 345 दिन के फमारा डिडियू वर्ल्ड कप में गोल करने वाले सेनेगल के सबसे ज़्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
- मोहम्मद मुंतारी ने दूसरे मैच में अपने 12वें शॉट से कतर के लिए वर्ल्ड कप का पहला गोल किया. 2018 में पोनाम और इंग्लैंड के फेलिप बालॉय के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सब्टीट्यूट खिलाड़ी ने पहला गोल किया हो.
ये भी पढ़ें...
Neymar Ankle Injury: फीफा विश्वकप में ब्राजील को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए नेमार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion