Khalid Salman on Homosexuality: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) के शुरू होने से पहले एक विवादित बयान सामने आया है. इस बयान में समलैंगिकता को मानसिक गड़बड़ी से जोड़ा गया है. यह बयान कतर वर्ल्ड कप एंबेसडर और पूर्व फुटबॉलर खालिद सलमान ने दिया है.


दोहा में खालिद सलमान एक जर्मन टेलीविजन ब्रॉडकास्टर ZDF को इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान उनसे कतर वर्ल्ड कप के दौरान विदेशों से आने वाले समलैंगिक फैंस से जुड़ा सवाल पूछा गया. इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'उन्हें यहां हमारे नियम मानने होंगे. समलैंगिकता हराम है. आप हराम का मतलब जानते हैं?'


जब एंकर ने खालिद सलमान से समलैंगिकता के हराम होने का कारण पूछा तो जवाब मिला, 'मैं एक कट्टर मुस्लिम नहीं हूं लेकिन यह हराम क्यों है, इसके लिए मैं कहूंगा कि यह एक तरह की दिमागी गड़बड़ी है.' जब यह बातें चल रही थी तो अचानक एक कतर ऑफिशियल ने इस इंटरव्यू को रोक दिया. रॉयटर्स न्यूज एंजेसी ने जब इस इंटरव्यू को रोकने का कारण पूछा तो कतर वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर की ओर से कोई रिप्लाई नहीं दिया गया. FIFA ने भी इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.


कट्टर इस्लामिक कानूनों वाला देश है कतर
कतर वर्ल्ड कप 2022 के ऑर्गनाइजर फिलहाल यही कह रहे हैं कि कतर में सभी का स्वागत है. बता दें कि कतर एक कट्टर इस्लामिक देश है, जहां कई कठोर नियम कानून हैं. समलैंगिकता तो यहा कानूनन अपराध है ही, इसके साथ ही यहां महिलाओं के लिए भी कई नियम कायदे बने हुए हैं. प्रतिबंधात्मक सामाजिक कानूनों और विदेशी कामगारों के साथ किए जाने वाले बर्ताव के चलते इस देश को वर्ल्ड कप मेजबानी देने का विरोध अब तक चल रहा है.


यह भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022: नोरा फतेही से लेकर शकीरा और BTS के परफॉर्मेंस की चर्चा, जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी


T20 World Cup: रैंकिंग से लेकर इस साल की परफॉर्मेंस तक, जानें सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीमों के खास आंकड़े