Belgium Coach: रोबर्टो मार्टिनेज़ (Roberto Martinez) ने बेल्जियम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को ग्रुप स्टेज से बेल्जियम के बाहर होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह एलान किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस फैसले का संबंध टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने से नहीं है. अगर बेल्जियम वर्ल्ड कप जीत भी जाती तो भी वह कोच पद से हट जाते.
फीफा रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2022 में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उसे मोरक्को के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. कनाडा के खिलाफ भी वह जैसे-तैसे जीत दर्ज कर सकी. नॉक आउट स्टेज में जगह बनाने के लिए उसे अपने आखिरी मैच में क्रोएशिया को हराना था लेकिन वह ऐसा भी नहीं कर सकी. क्रोएशिया के खिलाफ बेल्जियम का मुकाबला ड्रॉ रहा और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
क्रोएशिया के खिलाफ मैच के बाद 49 वर्षीय रोबर्टो ने कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिए यह मेरा आखिरी मैच था. मैं अब यहां आगे सेवा नहीं दे सकूंगा. चाहे हम वर्ल्ड चैंपियन बन जाते या ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए, मेरा फैसला यही होता. ग्रुप स्टेज से बाहर होने का इससे कोई संबंध नहीं है.' रोबर्टो ने कहा, 'साल 2018 से ही मेरे पास कई विकल्प थे. मुझे कई फुटबॉल क्लब से ऑफर आए लेकिन मैंने बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम से जुड़ा रहा. अब मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है.'
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी बेल्जियम
रोबर्टो ने साल 2016 में बेल्जियम का कोच पद संभाला था. वर्ल्ड कप 2018 में वह अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे. पिछले साल हुए यूरो कप में भी बेल्जियम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. रोबर्टो के गाइडेंस में बेल्जियम लंबे समय से टॉप-4 टीमों में शामिल रही. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बेल्जियम से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार वह तीन मैचों में एक भी गोल नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें...