(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हुई कनाडा, रनर अप क्रोएशिया ने 4-1 से हराया
Croatia vs Canada: फीफा वर्ल्ड कप में रनर अप क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं, इस हार के बाद कनाडा फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है.
Croatia vs Canada Match Report: फीफा वर्ल्ड कप में रनर अप क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में यह क्रोएशिया की पहली जीत है. इससे पहले क्रोएशिया और मोरक्को का मैच ड्रॉ रहा था. वहीं, कनाडा साल 1986 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में खेल रही है. इसस पहले कनाडा को बेल्जियम ने हराया था. क्रोएशिया के खिलाफ इस हार के बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कनाडा का सफर समाप्त हो गया है. हालांकि, क्रोएशिया के खिलाफ इस मैच में कनाडा ने मुकाबले का पहला गोल किया, लेकिन अपनी बढ़त को बनाकर नहीं रख सके.
अल्फांसो डेविस ने किया मैच का पहला गोल
क्रोएशिया के खिलाफ कनाडा के अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में गोल किया. अल्फांसो डेविस कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. दरअसल, इससे पहले कनाडा के टीम इससे पहले 1986 विश्व कप में तीन मैच खेली थी, लेकिन एक भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिली थी. वहीं, बेल्जियम के खिलाफ पिछले मैच में भी यह टीम गोल नहीं कर सकी थी. क्रोएशिया ने हाफटाइम से पहले 36वें मिनट में पहला गोल किया. क्रोएशिया के लिए आंद्रे क्रेमेरिच ने पहला गोल दागा. क्रोएशिया ने पहला गोल करने के आठ मिनट बाद ही दूसरा गोल कर दिया. इस तरह क्रोएशिया मैच में 2-1 से आगे हो गई.
क्रोएशिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर) जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्को लिवाजा
कनाडा की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
मिलन बोरजन (गोलकीपर) एलिस्टेयर जॉनसन, कमल मिलर, स्टीवन विटोरिया, रिची लारिया, स्टीफन यूस्ताकियो, अतीबा हचिंसन, अल्फोंसो डेविस, काइल लारिन, तज़ोन बुकानन, जोनाथन डेविड
ये भी पढ़ें-