Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के लिए सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-हिलाल ने 2700 करोड़ रुपए की बोली लगाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अल-हिलाल ने एम्बाप्पे को अपने क्लब का हिस्सा बनाने के लिए PSG फुटबॉल क्लब को 300 मिलियन यूरो का ऑफर दिया है. इस ऑफर के बाद फ्रांस के क्लब पीएसजी ने उन्हें एम्बाप्पे के साथ इस ऑफर को लेकर बातचीत की अनुमति दे दी है और यदि यह डील पक्की होती है, यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रांसफर बन जाएगा.
किलियन एम्बाप्पे का अपने क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी कारण साल 2024 के बाद एम्बाप्पे ने क्लब के साथ अपने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें वह फ्री एजेंट के तौर पर क्लब को छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में क्लब उन्हें या तो अनुबंध को बढ़ाने या फिर उन्हें मौजूदा ट्रांसफर विंडो में किसी दूसरे क्लब को बेच सकता है.
सऊदी क्लब अल-हिलाल के किलियन एम्बाप्पे के लिए 2700 करोड़ रुपए की बोली लगाने के बाज उन्हें बात करने की अनुमति दी है. ऐसे में यदि एम्बाप्पे इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो उसी के बाद यह ट्रांसफर संभव हो सकता है. स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने इससे पहले पिछले साल किलियन एम्बाप्पे के लिए 1600 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.
साल 2018 से PSG का हिस्सा हैं एम्बाप्पे
किलियन एम्बाप्पे साल 2018 से पीएसजी क्लब का हिस्सा है, जिसमें उन्हें 1400 करोड़ रुपए में क्लब में शामिल किया गया था. साल 2022 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में किलियन एम्बाप्पे ने फ्रांस की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि वह फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके थे.
यह भी पढ़ें...