South Korea vs Portugal Match Report: शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप में पुर्तगाल के सामने साउथ कोरिया की टीम थी. दोनों टीमों के बीच यह ग्रुप-एफ का मैच था. इस मैच में पुर्तगाल को साउथ कोरिया ने 2-1 से हरा दिया. बहरहाल, इस जीत के बाद साउथ कोरिया के 4 प्वॉइंट्स हो गए. हालांकि, पुर्तगाल 6 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर रहा. पुर्तगाल ने कुल तीन मैच खेले. दरअसल, पुर्तगाल के खिलाफ साउथ कोरिया की यह जीत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है.
पुर्तगाल की टीम ने पांचवें मिनट में किया गोल
वहीं, इस मैच की बात करें तो साउथ कोरिया के खिलाफ पुर्तगाल ने शानदार शुरूआत की. पुर्तगाल की टीम ने पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया. पुर्तगाल के लिए यह गोल रिकार्डो होर्ता ने किया. दरअसल, रिकार्डो होर्ता ने साल 2014 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. उस मैच के बाद इस खिलाड़ी को आज मौका मिला और उन्होंने गोल दाग दिया. इसके बाद साउथ कोरिया ने शानदार वापसी करते हुए 27वें मिनट में मिनट में पहला गोल किया. साउथ कोरिया के लिए यह गोल किम यूंग ग्वोन ने किया. वहीं, कोरिया की टीम ने निर्धारित 90 मिनट के बाद इंजरी टाइम में बढ़त हासिल कर ली. इस तरह साउथ कोरिया ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया.
साउथ कोरिया की स्टार्टिंग इलेवन-
किम सेउंग ग्यू (गोलकीपर) किम जिन सु, किम यंग ग्वोन, क्वोन क्यूंग वोन, किम मून ह्वान;, जंग वू यंग, ह्वांग इन बीओम, ली कांग इन, ली जे सुंग, सोन ह्यूंग मिन (कप्तान),चो गुए सुंग
पुर्तगाल की स्टार्टिंग इलेवन-
डिएगो कोस्टा (गोलकीपर) डिएगो डालोट, एंटोनियो सिल्वा, पेपे, जोआओ कंसेलो, रुबेन नेवेस, माथियस नूनेस, रिकार्डो होर्ता, जोआओ रियो, वितिन्हा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (कप्तान)
ये भी पढ़ें-