FIFA WC 2022: 'अगर स्पेन यह वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती है तो...' कोच लुईस एनरिके का बयान
Spain Football Team: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन की टीम ग्रुप-ई में है. यहां उसके साथ जर्मनी, कोस्टा रिका और जापान की टीमें हैं.
Luis Enrique: स्पेन के कोच लुईस एनरिके (Luis Enrique) ने कहा है कि अगर उनकी टीम इस बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC) नहीं जीत पाती है तो वह लियोनल मेसी (Lionel Messi) या लुईस सुआरेज (Luis Suarez) में से किसी एक को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहेंगे. लुईस एनरिके साल 2014 से 2017 तक बार्सिलोना के कोच रहे हैं. इस दौरान लियोनल मेसी और लुईस सआरेज भी बार्सिलोना का हिस्सा थे. ऐसे में एनरिके को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी लगाव है.
लुई एनरिके कहते हैं, 'अगर हम यह वर्ल्ड कप नहीं जीत पाते हैं तो मैं चाहूंगा कि अर्जेंटीना इसे जीते. यह बहुत ही नाइंसाफी होगी कि लियोनल मेसी जैसा खिलाड़ी बिना वर्ल्ड कप ट्रॉफी के रिटायर हो जाए. यही बात उरुग्वे के लुईस सुआरेज के लिए भी लागू होती है.'
'सेमीफाइनल में हम ब्राजील के ग्रुप की टीम से टकराएंगे'
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन की टीम ग्रुप-ई में है. यहां उसके साथ जर्मनी, कोस्टा रिका और जापान की टीमें भी हैं. लुईस एनरिके अपनी टीम से ग्रुप में टॉप पर रहकर राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद लगा रहे हैं. वह कहते हैं, 'हमारी कोशिश है कि हम ग्रुप में टॉप पर फिनिश करें. हम यह भी जानते हैं कि राउंड ऑफ-16 में हमारा मुकाबला किससे होगा और सेमीफाइनल में हम ब्राजील के ग्रुप की किसी टीम से टकराएंगे.'
28 नवंबर को जर्मनी से होगा मुकाबला
स्पेन की टीम 23 नवंबर को कोस्टा रिका के खिलाफ मैच के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद यह टीम 28 नवंबर को जर्मनी और 2 दिसंबर को जापान से भिड़ेगी. बता दें कि स्पेन की टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं. लुईस एनरिके इस पर कहते हैं कि, 'मैं अपने युवा खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं. युवा खिलाड़ियों में बहुत ज्यादा जोश और उत्साह होता है. वेटरन प्लेयर्स ग्रुप को लीड करते हैं और युवा प्लेयर्स उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हैं.'
यह भी पढ़ें...