(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
England vs Spain Final: स्पेन ने पहली बार जीता फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को दी 1-0 से मात
FIFA Women's World Cup Final: विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023 में स्पेन की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 1-0 से मात देने के साथ ट्रॉफी अपने नाम की.
England vs Spain FIFA Women's World Cup Final: फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में स्पेन की विमेंस टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्पेन की तरफ से एकमात्र गोल 23 साल की ओल्गा कारमोना ने किया जो पहले हाफ में 29वें मिनट के दौरान आया था. यह गोल ही मैच में निर्णायक साबित हुआ और अंत में स्पेन ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
स्पेन की टीम का सेमीफाइनल में स्वीडन की टीम को 2-1 से मात देने के साथ पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टीम को सेमीफाइनल में 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था और उनका भी यह पहला फीफा विमेंस फाइनल मैच था. स्पेन की टीम अब फीफा महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली 5वीं टीम बन गई है.
विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के खिताब को अब तक अमेरिका ने 4 बार जबकि जर्मनी ने 2 बार, नार्वे और जापान ने 1-1 बार इस खिताब को इससे पहले अपने नाम किया है. इंग्लैंड का किसी भी विमेंस वर्ल्ड कप में यह अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इससे पहले साल 2015 में वर्ल्ड कप में उन्होंने तीसरा स्थान किया था.
स्पेन का ऐसा रहा वर्ल्ड कप में पूरा सफर
स्पेन विमेंस टीम का विमेंस वर्ल्ड कप 2023 में सफर देखा जाए तो उन्होंने ग्रुप स्टेज में कोस्टा रिका की टीम को 3-0 से मात देकर सफर का आगाज किया था. इसके बाद जाम्बिया को स्पेन ने 5-0 से मात दी थी. हालांकि जापान से टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
सुपर-16 में स्पेन ने स्विट्जरलैंड की टीम को 5-1 से मात देने के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. यहां पर उन्होंने नीदरलैंड को 2-1 से मात दी और फिर सेमीफाइनल में स्वीडन को हराने के साथ फाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें...
IND vs IRE: हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान! जानिए वजह