Switzerland vs Cameroon: स्विट्जरलैंड ने फीफा वर्ल्ड के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. 24 नवंबर को कतर के अल जनाब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसने कैमरून को 1-0 से हराया. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. स्विट्जरलैंड के लिए एक मात्र गोल ब्रील एंबोलो ने खेल के 48वें मिनट में किया. जो निर्णायक साबित हुआ. इसके बाद कैमरून की टीम गोल करने के लिए जूझती रही. लेकिन स्विट्जरलैंड की बेहतरीन डिफेंस के आगे उसकी एक न चली. आइए हम आपको इस मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं. 


स्विट्जरलैंड ने 6 विश्व कप से नहीं हारा पहला मैच


स्विट्जरलैंड ने 6 फीफा वर्ल्ड कप से ओपनर मैच नहीं हारा है. उसे साल 1966 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार अपने ओपनर मैच में हार मिली थी. जब स्विट्जरलैंड को जर्मनी ने हराया था. दूसरी तरफ कैमरून लगातार आठ विश्व कप से अपना पहला मैच हारता आया है. फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में उससे ज्यादा 9 मैच मैक्सिको ने 1930 से लेकर 1958 के दरम्यान हारे थे. 


स्विट्जरलैंड ने हाफ टाइम के बाद दागे हैं 12 गोल


स्विट्जरलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 15 में से 12 गोल हाफ टाइम के बाद में दागे हैं. यानी टीम ने 80 फीसदी गोल हाफ टाइम के बाद किए हैं. इस दौरान उसका एक गोल करने का औसत समय 60 मिनट का रहा. टीम के स्टार खिलाड़ी शेरदान शकीरी स्विट्जरलैंड के लिए यूरो कप और विश्व कप में आधे से ज्यादा गोल करने में शामिल रहे हैं. उन्होंने आठ गोल करने के अलावा चार गोल असिस्ट किए हैं.


कैमरून में जन्मा खिलाड़ी कर रहा कमाल


ब्रील एंबोलो का जन्म कैमरून में हुआ. आज स्विट्जरलैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कैमरून के खिलाफ गोल किया. वह अपनी टीम के लिए पिछले तीन प्रतिस्पर्धी मैचों में गोल कर चुके हैं. यह राष्ट्रीय टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 


यह भी पढ़ें:  


FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के ये हैं सबसे अमीर मैनेजर, जानिए कितनी है सैलरी


FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड और अमेरिका के बीच शुक्रवार को होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी