(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FIFA WC 2022: सर्बिया को हराकर राउंड ऑफ-16 में पहुंचा स्विट्जरलैंड, ऐसा रहा मैच का रोमांच
Switzerland Vs Serbia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार रात को स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हराकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में स्विजरलैंड (Switzerland) ने सर्बिया (Serbia) को 3-2 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम राउंड ऑफ-16 में भी पहुंच गई. स्विट्जरलैंड ने ग्रुप-जी में कैमरून और सर्बिया को पछाड़ते हुए अपना टिकट पक्का किया. इस ग्रुप से ब्राजील ने टॉप पर रहकर नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है.
स्विट्जरलैंड ने अपने पहले मैच में कैमरून के खिलाफ जीत दर्ज की थी. दूसरे मैच में उसे ब्राजील के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए स्विट्जरलैंड को हर हाल में सर्बिया के खिलाफ यह मैच जीतना था. हार की स्थिति में वह बाहर होता और ड्रॉ की स्थिति में उसे ब्राजील बनाम कैमरून मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ता. हालांकि स्विट्जरलैंड ने अपने दम पर ही अगले राउंड के लिए जगह बना ली.
That Round of 16 feeling! 🤩#FIFAWorldCup | #SUI
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
एक वक्त सर्बिया को मिल रही थी अगले राउंड में एंट्री
मैच में शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमें एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर बराबर अटैक करती रही. यहां पहली सफलता स्विट्जरलैंड को मिली. ज़ारदान शकीरी ने 20वें मिनट में ही गोल कर स्विस टीम को लीड दिला दी. हालांकि, इसके बाद व्लाहोविच (35वें मिनट) और मित्रोविच (26वें मिनट) ने बैक टू बैक गोल कर सर्बिया को आगे कर दिया. इस समय सर्बिया राउंड ऑफ-16 में पहुंचती हुई नजर आ रही थी.
Group G has reached its conclusion 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
It's time to head to the knockout stage 👀 #FIFAWorldCup | #Qatar2022
पहले हाफ के ठीक पहले ब्रील एंबोलो (44वें मिनट) के गोल ने मैच को एक बार फिर से बराबर कर दिया और स्विट्जरलैंड को पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. दूसरे हाफ की शुरुआत में रिमो फ्र्युलर (48वें मिनट) के गोल ने स्विस टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई. रिमो का यह गोल निर्णायक रहा और स्विट्जरलैंड ने मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर